{"_id":"690ceeeffa753248cf01f584","slug":"grain-merchant-duped-of-rs-123-lakh-hamirpur-news-c-223-1-hmp1028-132211-2025-11-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: गल्ला व्यापारी से 1 लाख 23 हजार की टप्पेबाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: गल्ला व्यापारी से 1 लाख 23 हजार की टप्पेबाजी
विज्ञापन
विज्ञापन
- ग्राहक बनकर आए थे बाइक सवार दो टप्पेबाज
फोटो 06 एचएएमपी 19 राठ के सैना गांव में व्यापारी से जानकारी लेते पुलिसकर्मी। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
राठ। ग्राहक बनकर आए टप्पेबाज बृहस्पतिवार को गल्ला व्यापारी का रुपयों से भरा बैग लेकर भाग गए। व्यापारी ने बताया कि बैग में 1 लाख 32 हजार रुपये थे।
नगर के फरसौलियाना मोहल्ला सैना रोड निवासी इंद्रपाल गुप्ता ने बताया कि वह पैर से दिव्यांग हैं। सैना गांव में उनकी गल्ला खरीद की दुकान है। बृहस्पतिवार सुबह 8.30 बजे वह दुकान पर बैठे थे। दो व्यक्ति बाइक से उनकी दुकान पर पहुंचे। बताया कि एक व्यक्ति बाइक से उतरकर गल्ले का रेट पूंछने लगा।
बातों में उलझाकर उनके बगल में रखा 132000 रुपयों से भरा बैग उठाया और बाइक पर बैठकर भाग गया। दिव्यांग होने की वजह से वह पीछा नहीं कर पाए। कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल अमित कुमार ने कहा कि घटना स्थल पहुंचकर जांच पड़ताल की है।
बता दें कि करीब एक पखवारे पूर्व भी कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर स्थित गल्ला व्यापारी की दुकान से 1 लाख 42 हजार रुपये की टप्पेबाजी हुई थी। अभी तक मामले का खुलासा नहीं हो पाया है।
पूर्व प्रधानाचार्य से 40 हजार की साइबर ठगी
- परिवारीजन की आवाज में किया फोन और खाते में डलवाए रुपये
संवाद न्यूज एजेंसी
राठ। रिश्तेदार बनकर फोन करने वाले साइबर ठगों ने बुधवार रात इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य से 40 हजार की ठगी कर ली है।
नगर के बीएनवी इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य अशोक कुमार सक्सेना ने बृहस्पतिवार को कोतवाली में तहरीर दी है। उसमें बताया कि बुधवार रात उनके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने परिवार के एक व्यक्ति की आवाज में उनसे बात की। कहा कि उसका बच्चा बीमार है और रात होने के कारण बैंक बंद हैं।
उनसे कहा कि उनके बैंक खाते में 45 हजार रुपये भेज दिए हैं और वह 40 हजार रुपये बताए हुए खाते में भेज दें। अशोक कुमार सक्सेना ने बताया कि आवाज पहचानकर उन्होंने दो बार में 40 हजार रुपये भेज दिए। जब परिवार के लोगों से जानकारी की तब पता चला कि उनके साथ फ्राड हुआ है। कोतवाल अमित सिंह ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है।
Trending Videos
फोटो 06 एचएएमपी 19 राठ के सैना गांव में व्यापारी से जानकारी लेते पुलिसकर्मी। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
राठ। ग्राहक बनकर आए टप्पेबाज बृहस्पतिवार को गल्ला व्यापारी का रुपयों से भरा बैग लेकर भाग गए। व्यापारी ने बताया कि बैग में 1 लाख 32 हजार रुपये थे।
नगर के फरसौलियाना मोहल्ला सैना रोड निवासी इंद्रपाल गुप्ता ने बताया कि वह पैर से दिव्यांग हैं। सैना गांव में उनकी गल्ला खरीद की दुकान है। बृहस्पतिवार सुबह 8.30 बजे वह दुकान पर बैठे थे। दो व्यक्ति बाइक से उनकी दुकान पर पहुंचे। बताया कि एक व्यक्ति बाइक से उतरकर गल्ले का रेट पूंछने लगा।
बातों में उलझाकर उनके बगल में रखा 132000 रुपयों से भरा बैग उठाया और बाइक पर बैठकर भाग गया। दिव्यांग होने की वजह से वह पीछा नहीं कर पाए। कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल अमित कुमार ने कहा कि घटना स्थल पहुंचकर जांच पड़ताल की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि करीब एक पखवारे पूर्व भी कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर स्थित गल्ला व्यापारी की दुकान से 1 लाख 42 हजार रुपये की टप्पेबाजी हुई थी। अभी तक मामले का खुलासा नहीं हो पाया है।
पूर्व प्रधानाचार्य से 40 हजार की साइबर ठगी
- परिवारीजन की आवाज में किया फोन और खाते में डलवाए रुपये
संवाद न्यूज एजेंसी
राठ। रिश्तेदार बनकर फोन करने वाले साइबर ठगों ने बुधवार रात इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य से 40 हजार की ठगी कर ली है।
नगर के बीएनवी इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य अशोक कुमार सक्सेना ने बृहस्पतिवार को कोतवाली में तहरीर दी है। उसमें बताया कि बुधवार रात उनके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने परिवार के एक व्यक्ति की आवाज में उनसे बात की। कहा कि उसका बच्चा बीमार है और रात होने के कारण बैंक बंद हैं।
उनसे कहा कि उनके बैंक खाते में 45 हजार रुपये भेज दिए हैं और वह 40 हजार रुपये बताए हुए खाते में भेज दें। अशोक कुमार सक्सेना ने बताया कि आवाज पहचानकर उन्होंने दो बार में 40 हजार रुपये भेज दिए। जब परिवार के लोगों से जानकारी की तब पता चला कि उनके साथ फ्राड हुआ है। कोतवाल अमित सिंह ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है।