{"_id":"690cf2834bd1b8342503a4f4","slug":"with-the-onset-of-cold-weather-the-clothing-business-has-become-hot-hamirpur-news-c-225-1-sknp1045-119523-2025-11-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: सर्द मौसम शुरू होते ही कपड़ों का कारोबार हुआ गर्म","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: सर्द मौसम शुरू होते ही कपड़ों का कारोबार हुआ गर्म
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Fri, 07 Nov 2025 12:39 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
-स्वेटर व जैकेटों की होने लगी बिक्री, व्यापारियों को बेहतर कारोबार की उम्मीद
फोटो 06 एमएएचपी 01 परिचय-छजमनपुरा स्थित दुकान में गर्म कपड़े की खरीदारी करते लोग। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
महोबा। बारिश के बाद जिले में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। ठंड बढ़ी तो कपड़ों का बाजार गर्म होने लगा है। लोगों ने गर्म कपड़े निकालने शुरू कर दिए हैं। बाजार गर्म स्वेटर और जैकेटों से सजने लगे हैं। व्यापारियों का कहना है कि इस बार अच्छी ठंड पड़ने की पूरी उम्मीद है। इसके लिए स्टॉक भी मंगाया जा रहा है। ग्राहकों ने दुकान पर आकर गर्म कपड़े खरीदने भी शुरू कर दिए हैं। व्यापारी दिल्ली व लुधियाना से कपड़े लाकर बेच रहे हैं।
शहर के छजमनपुरा, खनगा बाजार, मुख्य बाजार आदि स्थानों पर गर्म कपड़ों की दुकानें सजने लगी हैं। बृहस्पतिवार को जिले में अधिकतम तापमान 29 जबकि न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बढ़ती ठंड के साथ बाजारों में गर्म कपड़ों की बिक्री शुरू हो गई है।
दुकानदारों का कहना है कि उन्होंने पिछले साल के स्टॉक के साथ-साथ अब नया माल मंगवाना शुरू कर दिया है। इस समय लोग हल्के गर्म कपड़े जैसे टॉप, सूट, कोर्ट, जैकेट और डिजाइनर टोपी आदि खरीदना पसंद कर रहे है। महिलाओं के गर्म टॉप की कीमतें लगभग 300 रुपये से शुरू होकर व 700-800 रुपये और गर्म सूट 600 रुपये में उपलब्ध हैं। दुकानदारों का कहना है कि ग्राहकों की मांग के अनुसार ही नया सामान लाया जाएगा।
-- -- -- -- -- -- --
क्या बोले व्यापारी
फोटो 06 एमएएचपी 02 परिचय-चांदबाबू। संवाद
अभी सर्दियां शुरू हुई हैं। धीरे-धीरे गर्म कपड़ों का स्टॉक मंगवा रहे हैं। दिन में धूप व शाम को ठंड होने के चलते महिलाएं और युवतियां हल्के गर्म कपड़ों की मांग कर रही हैं। -चांदबाबू, कपड़ा व्यापारी।
-- -- -- -- -- --
फोटो 06 एमएएचपी 03 परिचय-शानू। संवाद
सर्दियों की दस्तक के साथ ही ग्राहकों की भीड़ आने लगी है। डिमांड को देखते हुए माल मंगा रहे हैं। इस बार ज्यादा सर्दी पड़ने के आसार हैं। बेहतर कारोबार की उम्मीद है। -शानू, कपड़ा विक्रेता।
Trending Videos
फोटो 06 एमएएचपी 01 परिचय-छजमनपुरा स्थित दुकान में गर्म कपड़े की खरीदारी करते लोग। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
महोबा। बारिश के बाद जिले में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। ठंड बढ़ी तो कपड़ों का बाजार गर्म होने लगा है। लोगों ने गर्म कपड़े निकालने शुरू कर दिए हैं। बाजार गर्म स्वेटर और जैकेटों से सजने लगे हैं। व्यापारियों का कहना है कि इस बार अच्छी ठंड पड़ने की पूरी उम्मीद है। इसके लिए स्टॉक भी मंगाया जा रहा है। ग्राहकों ने दुकान पर आकर गर्म कपड़े खरीदने भी शुरू कर दिए हैं। व्यापारी दिल्ली व लुधियाना से कपड़े लाकर बेच रहे हैं।
शहर के छजमनपुरा, खनगा बाजार, मुख्य बाजार आदि स्थानों पर गर्म कपड़ों की दुकानें सजने लगी हैं। बृहस्पतिवार को जिले में अधिकतम तापमान 29 जबकि न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बढ़ती ठंड के साथ बाजारों में गर्म कपड़ों की बिक्री शुरू हो गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दुकानदारों का कहना है कि उन्होंने पिछले साल के स्टॉक के साथ-साथ अब नया माल मंगवाना शुरू कर दिया है। इस समय लोग हल्के गर्म कपड़े जैसे टॉप, सूट, कोर्ट, जैकेट और डिजाइनर टोपी आदि खरीदना पसंद कर रहे है। महिलाओं के गर्म टॉप की कीमतें लगभग 300 रुपये से शुरू होकर व 700-800 रुपये और गर्म सूट 600 रुपये में उपलब्ध हैं। दुकानदारों का कहना है कि ग्राहकों की मांग के अनुसार ही नया सामान लाया जाएगा।
क्या बोले व्यापारी
फोटो 06 एमएएचपी 02 परिचय-चांदबाबू। संवाद
अभी सर्दियां शुरू हुई हैं। धीरे-धीरे गर्म कपड़ों का स्टॉक मंगवा रहे हैं। दिन में धूप व शाम को ठंड होने के चलते महिलाएं और युवतियां हल्के गर्म कपड़ों की मांग कर रही हैं। -चांदबाबू, कपड़ा व्यापारी।
फोटो 06 एमएएचपी 03 परिचय-शानू। संवाद
सर्दियों की दस्तक के साथ ही ग्राहकों की भीड़ आने लगी है। डिमांड को देखते हुए माल मंगा रहे हैं। इस बार ज्यादा सर्दी पड़ने के आसार हैं। बेहतर कारोबार की उम्मीद है। -शानू, कपड़ा विक्रेता।