{"_id":"69483792a9ab9903810f15fa","slug":"the-water-crisis-has-deepened-in-vibhuni-village-leading-to-anger-among-the-villagers-hamirpur-news-c-223-1-ham1013-133936-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: विभूनी गांव में गहराया पेयजल संकट, ग्रामीणों में आक्रोश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: विभूनी गांव में गहराया पेयजल संकट, ग्रामीणों में आक्रोश
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:38 PM IST
विज्ञापन
फोटो21एचएएमपी 22- गांव के हैंडपंप से पानी भरकर ले जाता बुजुर्ग। स्रोतः ग्रामीण
विज्ञापन
फोटो21एचएएमपी 22- गांव के हैंडपंप से पानी भरकर ले जाता बुजुर्ग। स्रोतः ग्रामीण
एक माह से ठप है पेयजल आपूर्ति, कोई नहीं दे रहा ध्यान
बिंवार(हमीरपुर)। मुस्कुरा विकास खंड के विभूनी गांव में एक माह से पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है। ग्रामीणों को सर्दी के मौसम में भी पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। पूरा गांव दो हैंडपंप के सहारे है।
ग्राम पंचायत निवादा के मजरा विभूनी में पानी परेशानी का कारण बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव की आबादी लगभग चार सौ है। यहां पर दो हैंडपंप है। दिलीप, प्रदीप, अनुज, जान मुहम्मद, सब्बीर अहमद, बाबूलाल, पप्पू गोस्वामी ने बताया कि गांव से तीन किलोमीटर दूर नमामि गंगे परियोजना की पानी टंकी बनी हुई है। पानी की सप्लाई उसी टंकी से होती है। तीन किलोमीटर की दूरी में पाइप लाइन फट गई है, जिससे आपूर्ति नहीं हो रही। पानी की सप्लाई ठप होने की शिकायत अधिकारियों से की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जेई शंकु कुमार ने इस बावत बताया कि सुपरवाइजर को पाइप लाइन ठीक करने के निर्देश दिए हैं।
Trending Videos
एक माह से ठप है पेयजल आपूर्ति, कोई नहीं दे रहा ध्यान
बिंवार(हमीरपुर)। मुस्कुरा विकास खंड के विभूनी गांव में एक माह से पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है। ग्रामीणों को सर्दी के मौसम में भी पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। पूरा गांव दो हैंडपंप के सहारे है।
ग्राम पंचायत निवादा के मजरा विभूनी में पानी परेशानी का कारण बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव की आबादी लगभग चार सौ है। यहां पर दो हैंडपंप है। दिलीप, प्रदीप, अनुज, जान मुहम्मद, सब्बीर अहमद, बाबूलाल, पप्पू गोस्वामी ने बताया कि गांव से तीन किलोमीटर दूर नमामि गंगे परियोजना की पानी टंकी बनी हुई है। पानी की सप्लाई उसी टंकी से होती है। तीन किलोमीटर की दूरी में पाइप लाइन फट गई है, जिससे आपूर्ति नहीं हो रही। पानी की सप्लाई ठप होने की शिकायत अधिकारियों से की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जेई शंकु कुमार ने इस बावत बताया कि सुपरवाइजर को पाइप लाइन ठीक करने के निर्देश दिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
