Hapur News: 85 लाख की लूट मामले में छह आरोपी गिरफ्तार, 62 लाख नकद बरामद
हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र में एनएच-9 पर हुई 85 लाख रुपये की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। लूट मामले में छह बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं। आरोपियों के पास से 62 लाख रुपये नकद, हथियार, वाहन और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
विस्तार
हापुड़ जिले के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे-9 पर 15 दिसंबर को व्यापारी के मुनीम से हुई 85 लाख रुपये की लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से लूटी गई रकम में से 62 लाख रुपये नकद, पांच मोबाइल फोन, एक बैग, घटना में इस्तेमाल हुई कार और बाइक के अलावा एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि 15 दिसंबर को सरस्वती मेडिकल कॉलेज के पास हाईवे पर दादरी निवासी खल चूरी व घी व्यापारी का मुनीम अजयपाल बाइक से 85 लाख रुपये लेकर गाजियाबाद जा रहा था। तभी अपाचे बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे जानबूझकर टक्कर मारकर गिरा दिया। बाइक ललित चला रहा था, जबकि पीछे बैठे रिफाकत ने तमंचा दिखाकर नोटों से भरा बैग छीन लिया। लूट के समय आरोपियों की एक कार भी साथ चल रही थी, जिसमें अन्य साथी सवार थे। लूट के बाद सभी आरोपी कार और बाइक से मौके से फरार हो गए।
लूट की पूरी वारदात आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई। फुटेज में बाइक सवार बदमाश तेज रफ्तार में आते दिख रहे हैं। वे मुनीम की बाइक को ओवरटेक करते हैं, पास सटाते हैं और फिर लात मारकर गिरा देते हैं। बैग छीनने के बाद वे फरार हो जाते हैं।
एसपी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस को पता चला कि आरोपी धौलाना रोड पर रूपवती इंटर कॉलेज के पास भागने की फिराक में हैं। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। एक संदिग्ध कार और बाइक आती दिखी। रुकने का इशारा करने पर वे भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। इस तरह छह बदमाश गिरफ्तार कर लिए गए।
पकड़े गए आरोपी ग्राम सुल्तानपुर, थाना नौगांवा सादात, जिला अमरोहा निवासी अदनान, सावेद और नावेद, अकबरपुर पट्टी, थाना नौगांवा सादात, जिला अमरोहा निवासी ललित, ग्राम खागोई, थाना सिम्भावली, जिला हापुड़ निवासी जिशान और ग्राम बक्सर, थाना सिम्भावली, जिला हापुड़ निवासी साबिर उर्फ भोला हैं।
आरोपियों ने बताया कि लूट की रेकी साबिर उर्फ भोला और जिशान ने की थी। दोनों एक व्यापारी के यहां नौकरी करते थे और उन्हें पता था कि मुनीम अजयपाल अक्सर बड़ी रकम लेकर जाता है। रेकी के लिए उन्हें एक-एक लाख रुपये दिए गए थे, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया है। रेकी के दौरान वे निजामपुर अंडरपास के बाद सर्विस रोड तक मुनीम का पीछा करते रहे और साथियों को पूरी जानकारी दी, जिसके बाद लूट को अंजाम दिया गया। पुलिस फरार चल रहे चार बदमाशों की तलाश कर रही है।
