{"_id":"692343f20b34b2c98e007f68","slug":"bagh-and-avadh-assam-express-will-be-partially-cancelled-from-december-1-hardoi-news-c-213-1-hra1004-140780-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: बाघ और अवध असम एक्सप्रेस एक दिसंबर से रहेंगी आंशिक निरस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: बाघ और अवध असम एक्सप्रेस एक दिसंबर से रहेंगी आंशिक निरस्त
विज्ञापन
विज्ञापन
हरदोई। सर्दियों में कोहरे और धुंध के मद्देनजर रेलवे ने जिले से होकर जाने वाली दो जोड़ी ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त कर दिया है। सबसे अधिक परेशानी बाघ एक्सप्रेस के निरस्त होने से होगी। बाघ और अवध असम एक्सप्रेस एक दिसंबर से तीन माह के लिए निरस्त रहेंगी। काठगोदाम के लिए जिले में कोई दूसरी ट्रेन भी नहीं रुकती है।
रेलवे ने एक दिसंबर से 28 फरवरी के बीच दोनों ट्रेनों को आंशिक निरस्त किया है। मंडल वरिष्ठ वाणिज्य रेल प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि हावड़ा से काठगोदाम की बीच बाघ एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13019 एक दिसंबर से 28 फरवरी तक प्रत्येक रविवार को निरस्त रहेगी। दिसंबर में सात, 14, 21 और 28 तारीख को, जनवरी में चार, 11, 18 और 25 को और फरवरी में एक, आठ, 15 और 22 तारीख को ट्रेन नहीं चलेगी। वापसी में ट्रेन 13020 मंगलवार को निरस्त रहेगी। दिसंबर में नाै, 16, 23 और 30, जनवरी में छह, 13, 20 व 27 को, फरवरी में तीन, 10, 17 और 24 तारीख को नहीं चलेगी।
अवध-आसाम एक्सप्रेस ट्रेन 15909 शनिवार को डिब्रूगढ़ से नहीं चलेगी। दिसंबर में छह, 13, 20 और 27, जनवरी में तीन, 10, 17, 24 और 31 तथा फरवरी में सात, 14, 21 और 28 को ट्रेन निरस्त रहेगी। डाउन दिशा में 15910 मंगलवार को रद्द की गई है। ट्रेन दिसंबर में नौ, 16, 23 और 30, जनवरी में छह, 13, 20 और 27, फरवरी में तीन, 10, 17 और 24 तथा एक मार्च को लालगढ़ से नहीं चलेगी।
Trending Videos
रेलवे ने एक दिसंबर से 28 फरवरी के बीच दोनों ट्रेनों को आंशिक निरस्त किया है। मंडल वरिष्ठ वाणिज्य रेल प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि हावड़ा से काठगोदाम की बीच बाघ एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13019 एक दिसंबर से 28 फरवरी तक प्रत्येक रविवार को निरस्त रहेगी। दिसंबर में सात, 14, 21 और 28 तारीख को, जनवरी में चार, 11, 18 और 25 को और फरवरी में एक, आठ, 15 और 22 तारीख को ट्रेन नहीं चलेगी। वापसी में ट्रेन 13020 मंगलवार को निरस्त रहेगी। दिसंबर में नाै, 16, 23 और 30, जनवरी में छह, 13, 20 व 27 को, फरवरी में तीन, 10, 17 और 24 तारीख को नहीं चलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
अवध-आसाम एक्सप्रेस ट्रेन 15909 शनिवार को डिब्रूगढ़ से नहीं चलेगी। दिसंबर में छह, 13, 20 और 27, जनवरी में तीन, 10, 17, 24 और 31 तथा फरवरी में सात, 14, 21 और 28 को ट्रेन निरस्त रहेगी। डाउन दिशा में 15910 मंगलवार को रद्द की गई है। ट्रेन दिसंबर में नौ, 16, 23 और 30, जनवरी में छह, 13, 20 और 27, फरवरी में तीन, 10, 17 और 24 तथा एक मार्च को लालगढ़ से नहीं चलेगी।