सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hardoi News ›   Designer lehengas are making waves, brides are loving the royal lehenga.

Hardoi News: डिजाइनदार लहंगों ने मचाई धूम, दुल्हनों को भा रहा रजवाड़ा लहंगा

Kanpur	 Bureau कानपुर ब्यूरो
Updated Sun, 23 Nov 2025 10:56 PM IST
विज्ञापन
Designer lehengas are making waves, brides are loving the royal lehenga.
फोटो-02- दुकान पर लहंगों की खरीदारी करते लोग। संवाद
विज्ञापन
हरदोई। सहालग शुरू होने के साथ ही कपड़ों का बाजार गरमा गया है। बाजार में डिजाइनर लहंगों का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। शादी में पहनने के लिए सबसे ज्यादा राजस्थान का रजवाड़ा लहंगा पसंद किया जा रहा है। शादी लुक में सजा रजवाड़ा लहंगा पारंपरिक और भव्यता का अहसास करा रहा है। लहंगों की कीमत भी 15 से 20 हजार रुपये के बीच है।
Trending Videos

शादी में हर किसी की निगाह दुल्हा और दुल्हन पर होती है। दुल्हन के शृंगार से लेकर उनके कपड़ों तक पर खासा रुपया खर्च किया जाता है। इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है। कपड़ों के दुकानदार बताते हैं कि दुल्हन के लिए सिल्क, वेलवेट और शिफाॅन के लहंगों की मांग है। इसके साथ ही राजस्थान के रजवाड़े और मारवाड़ी लुक से सजे लहंगे पसंद किए जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

सिनेमा रोड स्थित आरके गारमेंट्स के प्रोपराइटर नवीन गुप्ता ने बताया कि दुल्हनों की पहली पसंद रजवाड़ा लहंगा बना हुआ है। आकर्षक डिजाइन और हैवी वर्क के साथ लहंगे की शुरुआत 15 हजार रुपये से होती है। इसके बाद पसंद के हिसाब से कीमत भी बढ़ जाती है। शादी वाले घरों की महिलाएं और युवतियां भी खूब लहंगे खरीद रही हैंं।


शादियों में छाया राजस्थानी लुक
राजस्थानी लुक शादी समारोह में पूरी तरह से छा चुका है। गोपाल मेहरोत्रा ने बताया कि सिर्फ महिलाएं ही नहीं पुरुष भी आकर्षक दिखने के लिए राजस्थानी लुक अपना रहे हैं। पुरुष धोती कुर्ता और पारंपरिक राजस्थानी ड्रेस के साथ मोजड़ी (राजस्थानी जूती) का प्रयोग कर रहे हैं। बाजार में इस समय चहल पहल से दुकानदार भी काफी खुश हो रहे हैं।
-----------
लहंगों की मूल्य सूची एक नजर में (रुपयों में)
राजस्थानी - 10,000 से 20,000
मारवाड़ी - 15,000 से 22,000

नेट वर्क - 5,000 से 10,000
शिफॉन - 8,000 से 15,000

सिल्क - 10, 000 से 15,000
वेलवेट- 5,000 से 20,000
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed