{"_id":"692c951626bbc328b50326ca","slug":"175-patients-of-skin-disease-and-129-patients-of-respiratory-disease-arrived-hathras-news-c-56-1-hts1004-141063-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: त्वचा रोग के 175 व सांस के 129 मरीज पहुंचे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: त्वचा रोग के 175 व सांस के 129 मरीज पहुंचे
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को जन आरोग्य मेलों का आयोजन हुआ। इनमें 1101 मरीजों का परीक्षण किया गया। इस दौरान त्वचा रोग के 175 और सांस रोग से पीड़ित 129 मरीज मेलों में पहुंचे।
जिले में बुखार व सांस के रोगी बढ़ रहे हैं। त्वचा रोगियों की भी संख्या कम नहीं हो रही है। रविवार को बुखार के 177 मरीज मिले।पेट रोग के 134 मरीज मेलों में पहुंचे। डायबिटीज के 49 मरीजों ने परीक्षण कराया। नौ मरीजों को टीबी की संभावना जताई गई। इसलिए जांच के लिए बलगम और रक्त के नमूने लिए लिए गए। हायपरटेंशन के 61 व लिवर के 15 मरीज उपचार कराने पहुंचे। 255 मरीज अन्य बीमारियों के रहे। 237 मरीजों की कोविड की जांच की गई, इनमें कोई पॉजिटिव नहीं निकला। मलेरिया की 84 व डेंगू की 4 जांच हुईं, कोई मरीज पॉजिटिव नहीं मिला। 163 बच्चों का परीक्षण किया गया। बच्चों में सर्दी जुकाम व बुखार की समस्या देखने को मिल रही है। सीएमओ ने बताया कि सभी मरीजों का उपचार किया जा रहा है।
Trending Videos
जिले में बुखार व सांस के रोगी बढ़ रहे हैं। त्वचा रोगियों की भी संख्या कम नहीं हो रही है। रविवार को बुखार के 177 मरीज मिले।पेट रोग के 134 मरीज मेलों में पहुंचे। डायबिटीज के 49 मरीजों ने परीक्षण कराया। नौ मरीजों को टीबी की संभावना जताई गई। इसलिए जांच के लिए बलगम और रक्त के नमूने लिए लिए गए। हायपरटेंशन के 61 व लिवर के 15 मरीज उपचार कराने पहुंचे। 255 मरीज अन्य बीमारियों के रहे। 237 मरीजों की कोविड की जांच की गई, इनमें कोई पॉजिटिव नहीं निकला। मलेरिया की 84 व डेंगू की 4 जांच हुईं, कोई मरीज पॉजिटिव नहीं मिला। 163 बच्चों का परीक्षण किया गया। बच्चों में सर्दी जुकाम व बुखार की समस्या देखने को मिल रही है। सीएमओ ने बताया कि सभी मरीजों का उपचार किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन