{"_id":"6821ec995a8d3356f909011a","slug":"bus-service-started-from-sikandrarao-hasayan-bajidpur-2025-05-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Good News: सिकंदराराऊ-हसायन व बाजिदपुर से बस सेवा शुरू, ग्रामीण क्षेत्र के लिए कई और बसों का होगा संचालन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Good News: सिकंदराराऊ-हसायन व बाजिदपुर से बस सेवा शुरू, ग्रामीण क्षेत्र के लिए कई और बसों का होगा संचालन
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Tue, 13 May 2025 03:08 AM IST
विज्ञापन
सार
लंबे समय से सिकंदराराऊ और हसायन से बस चलाने की मांग की जा रही थी। अब चूंकि हाथरस डिपो को कुछ नई बसें मिल गई हैं, इसलिए ग्रामीण क्षेत्र से बसों का संचालन शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

हाथरस डिपो रोडवेज बस
- फोटो : संवाद

विस्तार
हाथरस डिपो ने सिकंदराराऊ और हसायन से दो बस सेवाओं की शुरुआत की है। एक बस रोज सुबह हसायन से कासगंज-मथुरा मार्ग पर चल रही है, जबकि दूसरी बस बाजिदपुर से आगरा-अलीगढ़ पर चल रही है।
विज्ञापन
Trending Videos
एक बस सुबह करीब छह बजे बाजिदपुर से चलकर अलीगढ़ होते हुए आगरा के लिए चलाई गई है। रात के समय यह बस लौटकर बाजिदपुर में ही खड़ी हो रही है। इसी तरह हसायन से एक बस का संचालन सिकंदराराऊ होते हुए कासगंज-मथुरा मार्ग पर किया जा रहा है। यह बस भी लौटकर हसायन में ही खड़ी हो रही है। इन बसों के संचालन से सिकंदराराऊ और हसायन के ग्रामीण क्षेत्र के यात्रियों को फायदा मिल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गौरतलब है कि लंबे समय से सिकंदराराऊ और हसायन से बस चलाने की मांग की जा रही थी। अब चूंकि हाथरस डिपो को कुछ नई बसें मिल गई हैं, इसलिए ग्रामीण क्षेत्र से बसों का संचालन शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वरिष्ठ स्टेशन प्रभारी हाथरस डिपो मंजूलता ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लिए कई और बसों का संचालन शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि ग्रामीण यात्रियों को आवागमन में दिक्कतों का सामना न करना पड़े।