{"_id":"68efd5518bf5fef4050f0c3b","slug":"farmer-body-found-hanging-from-a-neem-tree-2025-10-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras: नीम के पेड़ से लटका मिला किसान का शव, नशे की लत के कारण अवसाद से गुजर रहा था मृतक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras: नीम के पेड़ से लटका मिला किसान का शव, नशे की लत के कारण अवसाद से गुजर रहा था मृतक
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Wed, 15 Oct 2025 10:39 PM IST
सार
श्यामबाबू ने सुबह लगभग पांच बजे भैसों को चारा डाला था, दूधिया भी आया था। दूधिया थोड़ी देर में आने की कहकर चला गया। सुबह लगभग 6.30 बजे दूधिया लौटा तो श्यामबाबू का शव नीम के पेड़ पर लटका था। सीढ़ी पेड़ से सटी रखी हुई थी।
विज्ञापन
खुदकुशी। (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
इगलास के गांव गंगागढ़ी में 15 अक्तूबर सुबह एक किसान का शव पेड़ से लटका मिला। घटना के समय किसान घर पर अकेला था। पुलिस के अनुसार वह अवसाद से गुजर रहा था। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
Trending Videos
पुलिस ने बताया कि गंगागढ़ी निवासी शंकरलाल के दो बेटों में से छोटा श्यामबाबू (35) गांव में रहकर खेतीबाड़ी करता था। बड़ा बेटा पुलिस में है, जिसकी तैनाती गाजियाबाद में है। शंकरलाल अधिकतर बड़े बेटे के परिवार के साथ हाथरस में रहते थे। 15 अक्तूबर की सुबह शंकरलाल को फोन पर गांव से श्यामबाबू के निधन की सूचना मिली तो उनके होश उड़ गए। वे उस समय हाथरस में थे। आनन-फानन परिवार के लोग गांव पहुंचे। गांव में सड़क के किनारे ही शंकरलाल का मकान है, उसी से सटा हुआ उनका नोहरा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि श्यामबाबू ने सुबह लगभग पांच बजे भैसों को चारा डाला था, दूधिया भी आया था। दूधिया थोड़ी देर में आने की कहकर चला गया। सुबह लगभग 6.30 बजे दूधिया लौटा तो श्यामबाबू का शव नीम के पेड़ पर लटका था। सीढ़ी पेड़ से सटी रखी हुई थी। परिजन श्यामबाबू को पेड़ से उतारकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसएचओ कोतवाली हाथरस गेट अरविंद राठी ने बताया कि पोस्टमार्टम कराया गया है। परिजनों के अनुसार नशे की लत के कारण श्यामबाबू अवसाद से गुजर रहे थे। मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।