सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hathras News ›   Laptops and electronic goods worth Rs 2.5 crore seized from tube well room

Hathras: नलकूप कोठरी से पकड़े ढाई करोड़ के लैपटॉप व इलेक्ट्रॉनिक सामान, चौकीदार गिरफ्तार, माल छिपाने वाले फरार

अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस Published by: चमन शर्मा Updated Mon, 03 Nov 2025 10:43 PM IST
सार

इस बड़ी कार्रवाई के बीच ही दो नवंबर की रात को पुलिस अधीक्षक ने सिकंदराराऊ के कोतवाली निरीक्षक विजय कुमार सिंह को हटाकर अपराध शाखा भेज दिया। उनकी जगह सहपऊ से निरीक्षक शिवकुमार शर्मा को कोतवाली सिकंदराराऊ का चार्ज दिया गया।

विज्ञापन
Laptops and electronic goods worth Rs 2.5 crore seized from tube well room
सिकंदराराऊ पुलिस द्वारा बरामद किए गए लैपटॉप - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हाथरस की सिकंदराराऊ पुलिस ने अगसौली पुलिस चौकी क्षेत्र में खेत पर बनी नलकूप की कोठरी से लगभग ढाई करोड़ रुपये की कीमत के लैपटॉप, स्मार्ट रेडियो, कनेक्टर आदि इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया है। पुलिस ने कोठरी की रखवाली कर रहे युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस को शक है कि यह यह सामान सीधे कंपनी से चोरी किया जा रहा है। गिरोह के मुख्य सरगना अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। 

Trending Videos


पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिन्हा ने अपने कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि मुखबिर की सूचना पर दो नवंबर की रात को पुलिस टीम ने गांव नगला कहार में खेत पर बनी कोठरी पर छापा मारा। यहां कोठरी के बाहर हृदेश निवासी भूपालगढ़ी सिकंदराराऊ बैठा था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी निशानदेही पर कोठरी से सामान बरामद किया गया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


पूछताछ में हृदेश ने बताया कि यह सामान मोहित निवासी टीकरी कलां सिकंदराराऊ व उसके पांच साथियों ने रखवाया है। उन्हीं के कहने पर वह निगरानी कर रहा था। पुलिस ने मोहित व उसके साथियों को खोजने के भरसक प्रयास किए, लेकिन वह हाथ नहीं आया है। इससे अधिक जानकारी हृदेश से पुलिस को नहीं मिल सकी, लेकिन पुलिस को इतना यकीन है कि माल चोरी का ही है।

यह सामान हुआ बरामद
पुलिस ने एचपी कंपनी के 166 लैपटॉप, एक एचपी का लेजर जेट प्रिंटर, तीन कार्टन सिस्को कंपनी के एथरनेट कनेक्टर, एक कार्टन कंप्यूटर की विभिन्न प्रकार की चिप, चार एडेप्टर, 11 बड़े फिलिप्स कंपनी के स्मार्ट रेडियो, 107 फिलिप्स कंपनी के छोटे स्पीकर रेडियो बरामद किए हैं। इस माल की कीमत लगभग ढाई करोड़ बताई जा रही है। एसपी ने बताया कि लैपटॉप की कीमत एक लाख से लेकर साढ़े चार लाख रुपये तक है।  

कंपनी या माल वाहक वाहन से चोरी की संभावना

एसपी ने बताया कि इतनी बड़ी मात्रा में माल सीधे कंपनी या माल वाहक वाहन से चोरी का हो सकता है। संभावना जताई जा रही है कि यह गिरोह अंतरराज्यीय हो भी हो सकता है, जो कंपनी से सीधे माल पार करता है। किसी माल वाहक वाहन से चोरी की भी संभावना है, इसलिए पुलिस अपने वेब पोर्टल व अन्य माध्यमों से इस तरह की घटना का पता लगाने में जुटी है। यह भी संभावना है कि माल और भी हो, जिसे इस गिरोह ने कहीं और ठिकाने लगाया हो। एसपी ने बताया कि चोरी का यह माल लैपटॉप आदि के मैक एड्रेस से छेड़छाड़ करके बेचा जाता है।  

बड़ी बरामदगी के बीच कोतवाल का ट्रांसफर
इस बड़ी कार्रवाई के बीच ही दो नवंबर की रात को पुलिस अधीक्षक ने सिकंदराराऊ के कोतवाली निरीक्षक विजय कुमार सिंह को हटाकर अपराध शाखा भेज दिया। उनकी जगह सहपऊ से निरीक्षक शिवकुमार शर्मा को कोतवाली सिकंदराराऊ का चार्ज दिया गया। पुलिस कार्रवाई का श्रेय भी नए कोतवाल को मिला है। बड़ी बात है कि उनके आते ही इतनी बड़ी सूचना मुखबिर से पुलिस को मिली। बहरहाल पूरा घटनाक्रम पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बना हुआ है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed