सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hathras News ›   new Hathras City Railway Station construction

Hathras City Station: शहर में होगा बड़ा बदलाव, मौजूदा हाथरस सिटी स्टेशन होगा बंद, अब यहां होगा उसका निर्माण

विनीत चौरसिया, अमर उजाला, हाथरस Published by: चमन शर्मा Updated Fri, 09 Jan 2026 11:03 AM IST
विज्ञापन
सार

हाथरस सिटी स्टेशन से प्रतिदिन करीब सात हजार यात्री सफर करते हैं। यहां से पांच जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों के अलावा लगभग 12 एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन होता है। स्टेशन बंद होने यात्रियों को परेशानी होगी।

new Hathras City Railway Station construction
हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन का मुख्य द्वार - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पूर्वोत्तर रेलवे के मथुरा-कासगंज रेल खंड के दोहरीकरण की प्रक्रिया का सर्वे पूरा हो चुका है। इस सर्वे के अंतर्गत हाथरस में बड़ा परिवर्तन किया जा रहा है। शहर में मौजूद हाथरस सिटी स्टेशन को दोहरीकरण के अंतर्गत खत्म कर दिया जाएगा। इसके स्थान पर मथुरा रोड पर करीब तीन किलोमीटर दूर भगवंतपुर के निकट न्यू हाथरस सिटी स्टेशन का निर्माण किया जाएगा।

Trending Videos


रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण की इस योजना में हाथरस सिटी स्टेशन के भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सर्वे के अनुसार हाथरस सिटी स्टेशन परिसर में अतिरिक्त ट्रैक बिछाने के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध नहीं है। इसी कारण विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) में मथुरा रोड पर न्यू हाथरस सिटी स्टेशन स्थापित करने की योजना बनाई गई है। प्रस्तावित न्यू हाथरस सिटी स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। यहां करीब पांच रेलवे ट्रैक होंगे, जिससे पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन में किसी प्रकार की दिक्कत न आए। प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय, पार्किंग, टिकट काउंटर और अन्य यात्री सुविधाओं को भी नए सिरे से विकसित किया जाएगा। रेलवे का उद्देश्य है कि दोहरीकरण के बाद इस रूट पर ट्रेनों का आवागमन निर्बाध और तेज हो सके। 

विज्ञापन
विज्ञापन

मथुरा-कासगंज रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण की डीपीआर फाइनल स्टेज में है। इसकी जिम्मेदारी लखनऊ रेलवे के निर्माण विभाग को दी जा सकती है। यह निर्णय काफी बड़ा है। जाहिर सी बात है कि इससे बड़े बदलाव सामने आ सकते हैं।- संजीव कुमार शर्मा, वरिष्ठ मंडलीय वाणिज्य प्रबंधक, इज्जतनगर मंडल

दो स्टेशन वर्किंग में नहीं रह सकते, एक ही स्टेशन वर्किंग में रहेगा। प्राइम स्टेशन न्यू हाथरस सिटी होगा। वर्तमान स्टेशन को खत्म कर हाॅल्ट में तब्दील किया जा सकता है। आवश्यकता न होने पर बाद में हॉल्ट खत्म कर दिया जाएगा, लेकिन इसमें अभी बहुत लंबा समय लगेगा।-मनोज कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक, इज्जतनगर मंडल, पूर्वोत्तर रेलवे

धार्मिक, औद्योगिक व शैक्षिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है रेलवे ट्रैक

कासगंज से मथुरा के बीच करीब 65 किलोमीटर लंबे रेलखंड के दोहरीकरण को रेलवे बोर्ड पहले ही स्वीकृति दे चुका है। यह रेलखंड धार्मिक, औद्योगिक और शैक्षिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। क्योंकि यह ट्रैक लालकुंआ, टनकपुर, बरेली, गोरखपुर को सीधे मथुरा से जोड़ता है।

हर रोज सात हजार यात्री होंगे प्रभावित
हाथरस सिटी स्टेशन से प्रतिदिन करीब सात हजार यात्री सफर करते हैं। यहां से पांच जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों के अलावा लगभग 12 एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन होता है। स्टेशन बंद होने की स्थिति में इन सभी यात्रियों को मथुरा रोड पर बनने वाले न्यू हाथरस सिटी स्टेशन तक जाना पड़ेगा। इससे शहरवासियों की यात्रा व्यवस्था में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

लखनऊ मंडल के निर्माण विभाग को दी जा सकती है जिम्मेदारी
पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से सर्वे पूरा होने के बाद तैयार की गई डीपीआर को स्वीकृति का इंतजार है। इस डीपीआर के आधार पर ही दोहरीकरण तय माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार रेलवे मुख्यालय की ओर से इसकी जिम्मेदारी लखनऊ मंडल के निर्माण विभाग को दी जा सकती है।

एलीबेटेड ट्रैक बनाए जाने की थी योजना

रेल खंड के दोहरीकरण में पहले से ही हाथरस सिटी स्टेशन पर जगह की समस्या थी। इसे लेेकर यहां एलीबेटेड ट्रैक बनाए जाने का विचार था, लेकिन रेलवे ट्रैक से भारी भरकम वजन लेकर चलने वाली मालगाडिय़ां गुजरने के कारण इस प्रस्ताव पर काम नहीं किया गया। अगर ऐसा होता तो हाथरस सिटी स्टेशन को बंद करने की आवश्यकता नहीं होती।

स्टेशन हटने पर शहर की सूरत बदलने का है डर
स्थानीय लोगों और व्यापारियों में इस प्रस्ताव को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कुछ लोगों का मानना है कि नया स्टेशन आधुनिक सुविधाओं के साथ बेहतर साबित होगा, जबकि कई लोगों को चिंता है कि शहर के बीचोंबीच स्थित मौजूदा स्टेशन के बंद होने से बुजुर्गों, छात्रों और दैनिक यात्रियों को परेशानी हो सकती है। वहीं सात हजार लोगों का आवागमन न होने से शहर की सूरत में प्रतिकूल बदलाव दिखाई दे सकता है।

यह भी जानें

  • मथुरा-कासगंज रेल खंड के दोहरीकरण का सर्वे कार्य पूरा, अब इज्जतनगर मंडल को मुख्यालय से अंतिम हरी झंडी का इंतजार
  • हाथरस सिटी स्टेशन पर अतिरिक्त ट्रैक बिछाने के लिए पर्याप्त जगह न होने से मथुरा रोड पर न्यू हाथरस सिटी स्टेशन की स्थापना का प्रस्ताव
  • मथुरा रोड पर करीब पांच रेलवे ट्रैक वाला आधुनिक न्यू हाथरस सिटी स्टेशन विकसित किए जाने की तैयार की गई डीपीआर
  • कासगंज से मथुरा के बीच लगभग 65 किलोमीटर रेलखंड के दोहरीकरण को रेलवे बोर्ड पहले ही दे चुका है सैद्धांतिक स्वीकृति
  • दोहरीकरण के बाद मौजूदा हाथरस सिटी स्टेशन का संचालन बंद होने की संभावना, यात्रियों को न्यू हाथरस सिटी स्टेशन से पकडऩी होंगी ट्रेनें
  • प्रतिदिन करीब सात हजार यात्री करते हैं वर्तमान हाथरस सिटी स्टेशन से सफर, पांच जोड़ी पैसेंजर सहित करीब 12 एक्सप्रेस ट्रेनों का होता है संचालन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed