Pravin Togadia: हाथरस पहुंचे तोगड़िया, बोले-भारत सरकार को सेना भेजकर मोहम्मद यूनुस को उठवाना चाहिए
अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि हमारा सुझाव है कि जिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति को हटवाया था, उसी तरह भारत सरकार को भी सेना भेजकर हिंदुओं पर अत्याचार करने वाले मोहम्मद यूनुस को उठवा लेना चाहिए।
विस्तार
बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं। इसे रोकने के लिए रोकने के लिए भारत सरकार को 1971 की तरह हस्तक्षेप करना चाहिए। बांग्लादेश में हिंदुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। हमारा सुझाव है कि जिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति को हटवाया था, उसी तरह भारत सरकार को भी सेना भेजकर हिंदुओं पर अत्याचार करने वाले मोहम्मद यूनुस को उठवा लेना चाहिए।
यह बातें अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने 8 जनवरी को श्याम कुंज स्थित श्रीनाथजी सेवा सदन में कार्यक्रम के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने पर भी जोर दिया। देश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून आवश्यक है। यदि किसी परिवार में तीन से अधिक बच्चे हों, तो उन्हें सरकारी स्कूल में प्रवेश, सरकारी अस्पताल की सुविधा, नौकरी या राशन जैसी किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलना चाहिए। उन्होंने ऐसे लोगों का वोट देने का अधिकार समाप्त होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हर मंगलवार और शनिवार को सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करा रहे हैं। उन्होंने जम्मू स्थित वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज का जिक्र करते हुए कहा कि एमबीबीएस की 50 सीटों में से 44 सीटें कश्मीरी मुस्लिम छात्रों को दिए जाने के खिलाफ आंदोलन किया था। इसके बाद मेडिकल कॉलेज बंद कर दिया गया। उन्होंने कहा कि हिंदुओं के पैसे से बने कॉलेज में मुसलमानों के बच्चों को शिक्षित नहीं होने दिया जाएगा।
उन्होंने उन्होंने कहा कि भारत में किसी भी बांग्लादेशी को वोट देने का अधिकार नहीं मिलना चाहिए। एसआईआर अभियान में यह स्थिति सामने आएगी। उन्होंने कहा जब तक जिंदा हूं, हिंदुओं पर आंच नहीं आने दूंगा। इस अवसर पर संयोजक मदन गोपाल वार्ष्णेय , जिला अध्यक्ष एचपी पंकज अग्रवाल, जिला अध्यक्ष अभिषेक खण्डेलवाल,जिला उपाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह,विभाग अध्यक्ष राहुल उपाध्याय,गौ रक्षा प्रमुख गणेश शास्त्री ,जीतू राणा,जतिन सारस्वत,तेजप्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहे।
तोगड़िया का सासनी में किया स्वागत
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया का 8 जनवरी को सासनी आगमन पर बस स्टैंड पर जोशीला स्वागत किया गया। तोगड़िया ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा नहीं हो रही है। केंद्र सरकार से मांग है कि कड़े कदम उठाए, भारत की सेना आगे बढ़े और हिंदुओं की रक्षा करे। स्वागत करने वालों में खगेंद्र शास्त्री, विपिन गौड़, लालता प्रसाद माहौर, अनिल मिश्रा, राजेंद्र जैन, रणधीर सिंह राणा, कृष्ण कुमार शर्मा, मुन्नालाल, अर्चित गौतम, लवकुश शर्मा आदि शामिल थे।