UP Board: हाईस्कूल-इंटर परीक्षा कार्यक्रम में किया परिवर्तन, हाथरस में बन सकते हैं 95 परीक्षा केंद्र
यूपी बोर्ड की आगामी परीक्षा को देखते हुए हाथरस जिले में परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है। इस बार 95 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाने की तैयारी की जा रही है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के कुछ प्रश्नपत्रों की परीक्षा के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी किया है। इसमें हिंदी और प्रारंभिक हिंदी के पेपर के समय में बदलाव किया गया है। इसके अलावा इंटरमीडिएट के संस्कृत के पेपर की तिथि दोबारा तय की गई है।
यूपी बोर्ड द्वारा जारी किए संशोधित कार्यक्रम के अनुसार संशोधन केवल तीन पेपर्स को प्रभावित करता है, जबकि बाकी परीक्षाएं पहले घोषित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएंगी। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार कक्षा 10 के लिए हिंदी और प्रारंभिक हिंदी दोनों पेपर की परीक्षा अब 18 फरवरी को सुबह की पाली में होगी।
कक्षा 12 (इंटरमीडिएट) के छात्रों के लिए सामान्य हिंदी और हिंदी दोनों की परीक्षा अब 18 फरवरी को दोपहर की पाली में होगी। कक्षा 12 की संस्कृत की जो परीक्षा पहले 20 फरवरी को सुबह की पाली में निर्धारित थी, वह अब 12 मार्च को दोपहर की पाली में होगी। डीआईओएस संत प्रकाश ने बताया कि नए कार्यक्रम को बेवसाइट पर देखा जा सकता है।
बोर्ड परीक्षा के लिए हाथरस में बन सकते हैं 95 परीक्षा केंद्र
यूपी बोर्ड की आगामी परीक्षा को देखते हुए हाथरस जिले में परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है। इस बार 95 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाने की तैयारी की जा रही है। इन विद्यालयों का चयन पूरी तरह से निर्धारित मानकों के आधार पर किया जाएगा।
जिले के कुल 354 माध्यमिक विद्यालयों में से लगभग 254 ने परीक्षा केंद्र बनाए जाने के लिए अपने यहां उपलब्ध संसाधनों का ब्योरा पोर्टल पर अपलोड कर दिया है, जबकि शेष विद्यालयों का पुराना डेटा स्वत: ही रीलोड मान लिया जाता है।
परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए तहसील स्तर पर चार अलग-अलग समितियां गठित की गईं हैं। ये समितियां विद्यालयों का भौतिक सत्यापन करेंगी और कक्षाओं की स्थिति, फर्नीचर, बिजली, सीसीटीवी कैमरा, शौचालय, इंटरनेट कनेक्टिविटी और सुरक्षा व्यवस्था जैसे सभी मानकों की जांच करेंगी। समितियों द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपी जाएगी, जिसके बाद सभी विद्यालयों का विवरण माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज को भेजा जाएगा।
इन रिपोर्ट के आधार पर परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक संत प्रकाश ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के चयन के बाद सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों से निगरानी और परीक्षा सामग्री की उपलब्धता के लिए भी विशेष प्लान तैयार किया जाएगा, ताकि इस बार परीक्षा बिना किसी व्यवधान के शांतिपूर्वक संपन्न कराई जा सके।