{"_id":"641b3d435737549b4202b078","slug":"youths-beaten-by-falling-on-the-ground-for-dancing-in-parshuram-shobhayatra-2023-03-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: परशुराम शोभायात्रा में डांस करने को लेकर युवकों को जमीन पर गिरा गिरा कर पीटा, दो घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: परशुराम शोभायात्रा में डांस करने को लेकर युवकों को जमीन पर गिरा गिरा कर पीटा, दो घायल
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Wed, 22 Mar 2023 11:09 PM IST
विज्ञापन
सार
हाथरस में परशुराम शोभायात्रा निकाली जा रही थी। शोभा यात्रा जैसे ही बुर्ज वाला कुआं पर पहुंची, तो वहां पर युवक डांस करने लगे। इसी दौरान डांस करने को लेकर दो युवकों विशाल व वंश निवासी आवास विकास कॉलोनी से विवाद हो गया।

उपचार कराता घायल युवक
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
हाथरस में परशुराम शोभा यात्रा के दौरान डांस करने को लेकर युवकों के बीच विवाद हो गया। जिसमें दो युवक बुरी तरह से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। वहीं अब पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन में जुटी है।
विज्ञापन
Trending Videos
बुधवार की देर शाम को शहर में परशुराम शोभायात्रा निकाली जा रही थी। शोभा यात्रा जैसे ही बुर्ज वाला कुआं पर पहुंची, तो वहां पर युवक डांस करने लगे। इसी दौरान डांस करने को लेकर दो युवकों विशाल व वंश निवासी आवास विकास कॉलोनी से विवाद हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिस पर कुछ युवकों ने दोनों युवकों को जमीन पर गिरा गिरा कर पूरी तरह से पीटा। जिससे एक युवक का सिर फट गया। इसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई। दोनों घायल पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी है।