सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Jalaun News ›   Kalpi town's thirst will be quenched with Rs 50 crore, with plenty of water reaching higher areas

Jalaun News: 50 करोड़ से कालपी नगर की बुझेगी प्यास, ऊंचे इलाकों तक भरपूर पानी

Kanpur	 Bureau कानपुर ब्यूरो
Updated Thu, 25 Dec 2025 12:46 AM IST
विज्ञापन
Kalpi town's thirst will be quenched with Rs 50 crore, with plenty of water reaching higher areas
विज्ञापन
उरई। कालपी नगर की वर्षों पुरानी और जर्जर हो चुकी जलापूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जल निगम ने बड़ा प्लान तैयार कर लिया है। 100 किलोमीटर से अधिक लंबाई की नई जलापूर्ति पाइपलाइन बिछाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। परियोजना में 50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
Trending Videos


कालपी नगर में वर्तमान में बिछी अधिकांश जलापूर्ति लाइनें काफी पुरानी हो चुकी हैं। इनमें आए दिन लीकेज, कम प्रेशर और पाइप फटने की समस्या बनी रहती है। इसका सीधा असर आम लोगों की जलापूर्ति पर पड़ रहा है। कई मोहल्लों में समय पर पानी नहीं पहुंच पाता, जबकि कुछ इलाकों में दूषित पानी की शिकायतें भी सामने आती रही हैं। हालत यह है कि नगर के ऊंचे स्थान पर बसे मोहल्लों में रहने वाले लोगों को लंबे समय से पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

कम प्रेशर के कारण इन मोहल्लों में अक्सर पानी नहीं चढ़ पाता, जिससे लोगों को निजी साधनों या हैंडपंपों पर निर्भर रहना पड़ता है। समस्या को देखते हुए जल निगम ने इन मोहल्लों में नई पाइपलाइन बिछाने का निर्णय लिया है। इससे लोगों को समान दबाव के साथ पानी मिल सके। इससे ऊंचे इलाकों में रहने वाले हजारों लोगों को नियमित और पर्याप्त पानी मिल सकेगा। अधिकारियों का कहना है कि इस योजना में करीब 50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। योजना के अंतर्गत नगर के मुख्य मार्गों के साथ-साथ आंतरिक मोहल्लों में भी नई जलापूर्ति लाइनें डाली जाएंगी।
आधुनिक तकनीक की पाइपलाइन से लीकेज की समस्या कम होगी और पानी की गुणवत्ता भी बेहतर बनी रहेगी। अधिकारियों का कहना है कि इससे दूषित पानी की शिकायतों पर भी प्रभावी रोक लगेगी।

इन मोहल्लों के लोगों को मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा

कालपी के मोहल्ला हरीगंज, निकासा, नई बस्ती, जुलेहटी, मिर्जामंडी, बजरिया आदि मोहल्लों में ऊंचाई अधिक होने के चलते यहां से लोगों के घरों में पानी पहुंचने में अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। हालत यह है कि लोगों को हैडपंप के सहारे ही रहना पड़ता है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि नई पाइप लाइन के बिछने से उन्हें परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। लोगों का कहना है कि काफी समय से वह इस समस्या को खत्म करने की अधिकारियों सो गुहार लगा रहे थे।





वर्जन

प्रस्ताव को शासन को भेज दिया गया है। स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी और चरणबद्ध तरीके से कार्य कराया जाएगा। योजना पूरी होने के बाद नगरवासियों को गर्मी के मौसम में होने वाली जल किल्लत से भी काफी राहत मिलेगी।

- महावीर, अवर अभियंता, जल निगम
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed