{"_id":"694c3cff0102f187c7008f5b","slug":"the-health-of-a-female-blo-engaged-in-sir-work-deteriorated-orai-news-c-224-1-ori1005-138419-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalaun News: एसआईआर कार्य में लगी महिला बीएलओ की तबीयत बिगड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalaun News: एसआईआर कार्य में लगी महिला बीएलओ की तबीयत बिगड़ी
विज्ञापन
विज्ञापन
कोंच। तहसील कार्यालय में बुधवार को उस समय खलबली मच गई जब एसआईआर कार्य कर रही एक महिला बीएलओ की तबीयत बिगड़ गई। चक्कर आने के बाद वह गश खाकर जमीन पर गिर पड़ी। कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए नायब तहसीलदार की गाड़ी से महिला को सीएचसी में भर्ती कराया।
तहसील क्षेत्र के ग्राम वसोब निवासी बीएलओ रजनी देवी बुधवार को एसआईआर कार्य के सिलसिले में तहसील कार्यालय आई थीं। वह लेखपाल कक्ष में कार्य निपटा रही थीं, तभी अचानक उन्हें चक्कर आया और वह बेहोश होकर गिर पड़ीं। घटना के बाद कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही कर्मचारियों ने नायब तहसीलदार रोहन पंथ की गाड़ी से उन्हें तत्काल सीएचसी में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने कुछ देर में हालत सामान्य बताते हुए उन्हें छुट्टी दे दी।
बताया गया कि इससे पूर्व भी 24 नवंबर को एसआईआर कार्य के दौरान महिला बीएलओ की तबीयत बिगड़ चुकी है और तब भी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बावजूद उनसे कार्य लिया जा रहा था। एसडीएम/तहसीलदार प्रभारी वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि महिला बीएलओ पहले से ही अस्वस्थ चल रही हैं। फिलहाल उनकी हालत ठीक है और एहतियात के तौर पर उनके स्थान पर दूसरे बीएलओ की ड्यूटी लगा दी गई है।
Trending Videos
तहसील क्षेत्र के ग्राम वसोब निवासी बीएलओ रजनी देवी बुधवार को एसआईआर कार्य के सिलसिले में तहसील कार्यालय आई थीं। वह लेखपाल कक्ष में कार्य निपटा रही थीं, तभी अचानक उन्हें चक्कर आया और वह बेहोश होकर गिर पड़ीं। घटना के बाद कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही कर्मचारियों ने नायब तहसीलदार रोहन पंथ की गाड़ी से उन्हें तत्काल सीएचसी में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने कुछ देर में हालत सामान्य बताते हुए उन्हें छुट्टी दे दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया गया कि इससे पूर्व भी 24 नवंबर को एसआईआर कार्य के दौरान महिला बीएलओ की तबीयत बिगड़ चुकी है और तब भी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बावजूद उनसे कार्य लिया जा रहा था। एसडीएम/तहसीलदार प्रभारी वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि महिला बीएलओ पहले से ही अस्वस्थ चल रही हैं। फिलहाल उनकी हालत ठीक है और एहतियात के तौर पर उनके स्थान पर दूसरे बीएलओ की ड्यूटी लगा दी गई है।
