{"_id":"694c3bdc108bd92adb03f8ac","slug":"two-trains-including-chhapra-were-cancelled-three-were-diverted-orai-news-c-224-1-ori1005-138399-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalaun News: छपरा समेत दो ट्रेनें निरस्त, तीन को बदले मार्ग से गुजारा गया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalaun News: छपरा समेत दो ट्रेनें निरस्त, तीन को बदले मार्ग से गुजारा गया
विज्ञापन
विज्ञापन
उरई। झांसी-कानपुर रेलखंड पर ट्रेनों के संचालन में कोहरा बाधा बन रहा है। इसके चलते ट्रेनें कई घंटे देरी से आ रही हैं। इसके अलावा झांसी में ट्रैक मरम्मत के चलते छपरा समेत दो ट्रेनें निरस्त रहीं। तीन को बदले मार्ग से गुजारा गया।
बुधवार को इस रेलखंड से गुजरने वाली बरौनी से ग्वालियर जाने वाली छपरा मेल (11124), ग्वालियर से बरौनी क्लोन छपरा मेल (04137) का संचालन नहीं किया गया। बंगलूरू से गोमतीनगर जाने वाली ट्रेन (06529) व उधना से सूबेदारगंज जाने वाली ट्रेन ((04156) व ग्वालियर से बरौनी जाने वाली छपरा मेल (11123) को निर्धारित मार्ग से संचालित न करते हुए बदले हुए मार्ग से चलाया गया है। गोरखपुर से मुंबई जाने वाली संत कबीर नगर एक्सप्रेस (20104) निर्धारित समय से पांच घंटा 18 मिनट देरी से आई।
छपरा से मुंबई जाने वाली अंत्योदय एक्सप्रेस (22583) साढ़े तीन घंटा, झांसी से लखनऊ जाने वाली मेमू पैसेंजर (64701) दो घंटा 50 मिनट, लखनऊ से झांसी जाने वाली पैसेंजर (64702) पांच घंटा, यशवंतपुर से गोरखपुर जाने वाली गोरखपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस (12592) एक घंटा तीस मिनट देरी से आई।
गोरखपुर से मुंबई जाने वाली कुशीनगर एक्सप्रेस (22537) तीन घंटा, बनारस से अहमदाबाद जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस (19168) दो घंटा 57 मिनट, अहमदाबाद से बनारस की ओर जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस (19167) एक घंटा 10 मिनट, चर्लापल्ली से प्रयागराज जाने वाली प्रयागराज स्पेशल (07402) भी एक घंटा देरी से आई। इसके अलावा इंदौर से बनारस जाने वाली महाकाल एक्सप्रेस (20414) पांच घंटा 13 मिनट देरी से आने की संभावना है। रेलवे प्रवक्ता का कहना है कि कोहरे से निपटने के लिए सभी इंजनों में फांग डिवाइस लगी है। इसके अलावा ट्रैक मरम्मत का काम अंतिम चरण में चल रहा है। जल्द काम होते ही ट्रेनों का संचालन यथावत हो जाएगा।
Trending Videos
बुधवार को इस रेलखंड से गुजरने वाली बरौनी से ग्वालियर जाने वाली छपरा मेल (11124), ग्वालियर से बरौनी क्लोन छपरा मेल (04137) का संचालन नहीं किया गया। बंगलूरू से गोमतीनगर जाने वाली ट्रेन (06529) व उधना से सूबेदारगंज जाने वाली ट्रेन ((04156) व ग्वालियर से बरौनी जाने वाली छपरा मेल (11123) को निर्धारित मार्ग से संचालित न करते हुए बदले हुए मार्ग से चलाया गया है। गोरखपुर से मुंबई जाने वाली संत कबीर नगर एक्सप्रेस (20104) निर्धारित समय से पांच घंटा 18 मिनट देरी से आई।
विज्ञापन
विज्ञापन
छपरा से मुंबई जाने वाली अंत्योदय एक्सप्रेस (22583) साढ़े तीन घंटा, झांसी से लखनऊ जाने वाली मेमू पैसेंजर (64701) दो घंटा 50 मिनट, लखनऊ से झांसी जाने वाली पैसेंजर (64702) पांच घंटा, यशवंतपुर से गोरखपुर जाने वाली गोरखपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस (12592) एक घंटा तीस मिनट देरी से आई।
गोरखपुर से मुंबई जाने वाली कुशीनगर एक्सप्रेस (22537) तीन घंटा, बनारस से अहमदाबाद जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस (19168) दो घंटा 57 मिनट, अहमदाबाद से बनारस की ओर जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस (19167) एक घंटा 10 मिनट, चर्लापल्ली से प्रयागराज जाने वाली प्रयागराज स्पेशल (07402) भी एक घंटा देरी से आई। इसके अलावा इंदौर से बनारस जाने वाली महाकाल एक्सप्रेस (20414) पांच घंटा 13 मिनट देरी से आने की संभावना है। रेलवे प्रवक्ता का कहना है कि कोहरे से निपटने के लिए सभी इंजनों में फांग डिवाइस लगी है। इसके अलावा ट्रैक मरम्मत का काम अंतिम चरण में चल रहा है। जल्द काम होते ही ट्रेनों का संचालन यथावत हो जाएगा।
