{"_id":"66c51d84c5fb06eb180d7304","slug":"shouts-of-glory-of-lord-jhulelal-ji-echoed-in-the-procession-jhansi-news-c-308-1-sjhs1001-102129-2024-08-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi News: शोभायात्रा में गूंजे भगवान झूलेलाल जी की महिमा के जयकारे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi News: शोभायात्रा में गूंजे भगवान झूलेलाल जी की महिमा के जयकारे
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। पूज्य सेंट्रल सिंधी पंचायत भवन स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में आयोजित चालीहा व्रत महोत्सव का मंगलवार को समापन हुआ। भगवान झूलेलाल की महिमा के जयकारे लगाते हुए भक्ति भाव से शोभायात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं ने भगवान झूलेलाल की आराधना की।
मंगलवार को सुबह पूज्य बहराणा साहिब का अनुष्ठान हुआ। मंदिर में 40 दिनों से चल रहे सहज पाठ का विधिवत समापन किया गया। श्रद्धालुओं ने भगवान झूलेलाल जी के समक्ष प्रार्थनाएं की। विशाल शोभायात्रा का आयोजन हुआ। व्रतधारी श्रद्धालु सिर पर कलश लिए थे।
शोभायात्रा का जगह-जगह व्यापारिक व सामाजिक संगठनों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। शोभायात्रा ओरछा पहुंची। संत श्री छोटू राम साईं जी एवं संत श्री भोलाराम जी के नेतृत्व में अखंड ज्योत का पवित्र बेतवा नदी में विसर्जन किया गया। इस मौके पर सभी श्रद्धालुओं ने विश्व शांति की प्रार्थनाएं की।
पूज्य सेंट्रल सिंधी पंचायत के अध्यक्ष हरीश हासानी ने कहा कि भगवान झूलेलाल जी का एक भव्य मंदिर निर्माण किया जाएगा। समापन समारोह के बाद सत्संग व कीर्तन का आयोजन हुआ। जिसमें भगवान झूलेलाल जी की महिमा का गुणगान किया गया। विशाल भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर पंडित कपिल शर्मा, दिनेश कोडवानी, किशोर फबयानी, राम आहूजा, वासुदेव वाधवा, रोहित अशवानी, सुरेश ठारवानी आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
झांसी। पूज्य सेंट्रल सिंधी पंचायत भवन स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में आयोजित चालीहा व्रत महोत्सव का मंगलवार को समापन हुआ। भगवान झूलेलाल की महिमा के जयकारे लगाते हुए भक्ति भाव से शोभायात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं ने भगवान झूलेलाल की आराधना की।
मंगलवार को सुबह पूज्य बहराणा साहिब का अनुष्ठान हुआ। मंदिर में 40 दिनों से चल रहे सहज पाठ का विधिवत समापन किया गया। श्रद्धालुओं ने भगवान झूलेलाल जी के समक्ष प्रार्थनाएं की। विशाल शोभायात्रा का आयोजन हुआ। व्रतधारी श्रद्धालु सिर पर कलश लिए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
शोभायात्रा का जगह-जगह व्यापारिक व सामाजिक संगठनों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। शोभायात्रा ओरछा पहुंची। संत श्री छोटू राम साईं जी एवं संत श्री भोलाराम जी के नेतृत्व में अखंड ज्योत का पवित्र बेतवा नदी में विसर्जन किया गया। इस मौके पर सभी श्रद्धालुओं ने विश्व शांति की प्रार्थनाएं की।
पूज्य सेंट्रल सिंधी पंचायत के अध्यक्ष हरीश हासानी ने कहा कि भगवान झूलेलाल जी का एक भव्य मंदिर निर्माण किया जाएगा। समापन समारोह के बाद सत्संग व कीर्तन का आयोजन हुआ। जिसमें भगवान झूलेलाल जी की महिमा का गुणगान किया गया। विशाल भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर पंडित कपिल शर्मा, दिनेश कोडवानी, किशोर फबयानी, राम आहूजा, वासुदेव वाधवा, रोहित अशवानी, सुरेश ठारवानी आदि मौजूद रहे।