{"_id":"675d8bdd58c197e1b40d3976","slug":"ajay-rai-said-government-fired-bullets-in-sambhal-fake-encounters-are-happening-2024-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: अजय राय बोले- संभल में सरकार ने चलवाई गोली, हो रहे फर्जी एनकाउंटर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: अजय राय बोले- संभल में सरकार ने चलवाई गोली, हो रहे फर्जी एनकाउंटर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कन्नौज
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sat, 14 Dec 2024 07:17 PM IST
सार
Kannauj News: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने संभल हिंसा के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया। साथ ही कहा कि बंदूक की नोक पर किसानों का आंदोलन दबाया जा रहा है।
विज्ञापन
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
संभल हिंसा को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने प्रदेश सरकार पर हमले किए। उन्होंने कहा कि संभल में निर्दोष युवाओं पर सरकार ने गोली चलवाई है। उत्तर प्रदेश में फर्जी एनकाउंटर किए जा रहे हैं। किसानों का आंदोलन दबाया जा रहा है। सरकार की इन गलत नीतियों के खिलाफ 18 दिसंबर को विधानसभा का घेराव किया जाएगा।
शनिवार को कस्बे में मोहल्ला अशोक नगर में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शमशाद खान के आवास पर आए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मीडिया को बताया कि संभल और बहराइच में सरकार के इशारे पर पुलिस ने युवाओं पर सीधे गोली चलाई है, इसमें कई निर्दोष लोगों की जान गई है। निजीकरण के नाम पर बिजली विभाग को निजी हाथों बेचा जा रहा है। देश और प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ रही है। कई युवा और किसान आत्महत्या कर रहे हैं, लेकिन सरकार को यह सब नहीं दिखाई दे रहा है। सरकार झूठे वायदे कर जनता को गुमराह कर रही है।
इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष ने पूर्व जिला प्रवक्ता शमशाद खां की पुत्री बुशरा शमशाद के निधन पर दुख व्यक्त किया और उन्हें सांत्वना दी। इसके साथ ही सड़क हादसे का शिकार हुए मोहल्ला रामकृष्ण नगर निवासी कौशल तिवारी की आवास पर पहुंचकर परिजनों से शोक संवेदना प्रकट की। इस दौरान पूर्व प्रदेश सचिव विजय मिश्रा, जिलाध्यक्ष दिनेश पालीवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष उषा दुबे, डॉ. जहीर खान, तारिक बशीर, आफाक खान, सरफराज मौजूद थे।
Trending Videos
शनिवार को कस्बे में मोहल्ला अशोक नगर में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शमशाद खान के आवास पर आए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मीडिया को बताया कि संभल और बहराइच में सरकार के इशारे पर पुलिस ने युवाओं पर सीधे गोली चलाई है, इसमें कई निर्दोष लोगों की जान गई है। निजीकरण के नाम पर बिजली विभाग को निजी हाथों बेचा जा रहा है। देश और प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ रही है। कई युवा और किसान आत्महत्या कर रहे हैं, लेकिन सरकार को यह सब नहीं दिखाई दे रहा है। सरकार झूठे वायदे कर जनता को गुमराह कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष ने पूर्व जिला प्रवक्ता शमशाद खां की पुत्री बुशरा शमशाद के निधन पर दुख व्यक्त किया और उन्हें सांत्वना दी। इसके साथ ही सड़क हादसे का शिकार हुए मोहल्ला रामकृष्ण नगर निवासी कौशल तिवारी की आवास पर पहुंचकर परिजनों से शोक संवेदना प्रकट की। इस दौरान पूर्व प्रदेश सचिव विजय मिश्रा, जिलाध्यक्ष दिनेश पालीवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष उषा दुबे, डॉ. जहीर खान, तारिक बशीर, आफाक खान, सरफराज मौजूद थे।