{"_id":"5e4500ef8ebc3ee5c9226621","slug":"caa-protest-24-hour-monitoring-of-mohammad-ali-park-in-kanpur","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"कानपुर: मोहम्मद अली पार्क की 24 घंटे निगरानी, सड़कों से उठकर पार्क पहुंची महिलाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कानपुर: मोहम्मद अली पार्क की 24 घंटे निगरानी, सड़कों से उठकर पार्क पहुंची महिलाएं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Thu, 13 Feb 2020 04:10 PM IST
विज्ञापन
कानपुर में सीएए का विरोध फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
कानपुर में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में चमनगंज में तीन दिन से सड़कों पर बैठी महिलाएं अब मोहम्मद अली पार्क में पहुंच गई हैं, इससे प्रशासन ने राहत की सांस ली है। पार्क में बैठने और आने-जाने वालों की हर गतिविधि पर प्रशासन 24 घंटे नजर रखेगा।
जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बुधवार को पूरे क्षेत्र का निरीक्षण कर कानून-व्यवस्था का जायजा लिया। सड़कों पर बैठी महिलाएं बुधवार को तड़के ही पार्क में शिफ्ट हो गईं।
Trending Videos
जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बुधवार को पूरे क्षेत्र का निरीक्षण कर कानून-व्यवस्था का जायजा लिया। सड़कों पर बैठी महिलाएं बुधवार को तड़के ही पार्क में शिफ्ट हो गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि धरने को शह देने वालों को यह पता चल गया था कि जिला प्रशासन की तरफ से उन लोगोें सूची भी तैयार की जा रही है। इस बीच प्रशासन ने कुछ लोगों से पूछताछ भी की है, जो इस धरने को शह देने में ज्यादा मशगूल हैं।
जिलाधिकारी का कहना है कि किसी को भी कानून व्यवस्था अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। सड़कों पर किसी भी तरह से आवागमन बाधित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पार्क में जो भी लोग आ जा रहे हैं, उन पर निगरानी के लिए एसीएम के नेतृत्व में टीम भी बनाई गई है।
जिलाधिकारी का कहना है कि किसी को भी कानून व्यवस्था अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। सड़कों पर किसी भी तरह से आवागमन बाधित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पार्क में जो भी लोग आ जा रहे हैं, उन पर निगरानी के लिए एसीएम के नेतृत्व में टीम भी बनाई गई है।