{"_id":"693d5047d32c460af004680c","slug":"farrukhabad-passenger-robbed-of-rs-2-lakh-and-mobile-phone-by-poisoners-on-a-train-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad: ट्रेन में यात्री से जहरखुरानों ने दो लाख रुपये व मोबाइल लूटा, जांच में जुटी जीआरपी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad: ट्रेन में यात्री से जहरखुरानों ने दो लाख रुपये व मोबाइल लूटा, जांच में जुटी जीआरपी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फर्रुखाबाद
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sat, 13 Dec 2025 05:13 PM IST
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
कासगंज जनपद के थाना पटियाली क्षेत्र के गांव नगला खगू निवासी सत्यवीर (26) को जहरखुरानी गिरोह ने कासगंज-फर्रुखाबाद पैसेंजर ट्रेन में यात्रा के दौरान अपना शिकार बना लिया। शुक्रवार रात वह कायमगंज आ रही ट्रेन से उतरने के बाद स्टेशन परिसर में बेहोशी की हालत में मिले। यात्रियों ने इसकी सूचना स्टेशन कर्मियों को दी। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे।
परिजनों के अनुसार सत्यवीर के पास से दो लाख रुपये नकद और उसका मोबाइल फोन गायब है। उसे तुरंत सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। चिकित्सक के मुताबिक युवक को किसी नशीले पदार्थ का सेवन कराए जाने की आशंका है।
बताया गया कि सत्यवीर सहाबर स्टेशन तक पूरी तरह स्वस्थ था। इसके बाद की घटना के संबंध में वह कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। घटना की जानकारी मिलने पर जीआरपी ने जांच की है। पुलिस ने यात्रियों से सतर्क रहने और अजनबियों से किसी भी प्रकार का खाने-पीने का सामान न लेने की अपील की है। सत्यवीर के ससुर सतीश ने बताया कि गांव उलियापुर में उनकी सुसराल है, वे गल्ला आढ़ती हैं, कारोबार के सिलसिले में वे यहां आते जाते है।
Trending Videos
परिजनों के अनुसार सत्यवीर के पास से दो लाख रुपये नकद और उसका मोबाइल फोन गायब है। उसे तुरंत सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। चिकित्सक के मुताबिक युवक को किसी नशीले पदार्थ का सेवन कराए जाने की आशंका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया गया कि सत्यवीर सहाबर स्टेशन तक पूरी तरह स्वस्थ था। इसके बाद की घटना के संबंध में वह कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। घटना की जानकारी मिलने पर जीआरपी ने जांच की है। पुलिस ने यात्रियों से सतर्क रहने और अजनबियों से किसी भी प्रकार का खाने-पीने का सामान न लेने की अपील की है। सत्यवीर के ससुर सतीश ने बताया कि गांव उलियापुर में उनकी सुसराल है, वे गल्ला आढ़ती हैं, कारोबार के सिलसिले में वे यहां आते जाते है।
