{"_id":"693eef6e5fa609e797093027","slug":"farrukhabad-wife-refuses-to-return-home-husband-consumes-poison-dies-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad: पत्नी ने साथ आने से किया इंकार तो पति ने खाया जहरीला पदार्थ, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad: पत्नी ने साथ आने से किया इंकार तो पति ने खाया जहरीला पदार्थ, मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फर्रुखाबाद
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sun, 14 Dec 2025 10:43 PM IST
सार
Farrukhabad News: पत्नी ने साथ आने से इंकार कर दिया तो पति ने मौत को गले लगा लिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
विज्ञापन
आकाश सिंह उर्फ सोनू की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पत्नी को बुलाने कन्नौज जिला स्थित ससुराल गए युवक ने कहासुनी के बाद जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई तो निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत में सुधार होने पर परिजन उसे लेकर घर पहुंचे। यहां भी उसकी हालत फिर बिगड़ गई। अस्पताल ले जाने पर युवक ने दम तोड़ दिया। पत्नी के साथ आने से इन्कार करने पर विवाद हुआ था।
Trending Videos
जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव न्यामतपुर ठाकुरान निवासी आकाश सिंह उर्फ सोनू (40) गुजरात में प्राइवेट सुरक्षा कर्मी की नौकरी करता था। करीब पांच दिन पहले ही वह घर आया था। रविवार को आकाश चचेरे भाई दीपक व सुरजीत के साथ पत्नी किरन देवी को बुलाने कन्नौज जिला के नादेमऊ के पास गांव खरगपुर स्थित ससुराल गया था। वहां पत्नी ने साथ आने से इनकार कर दिया। इस पर दोनों के बीच कहासुनी हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
गुस्साए आकाश ने ससुराल में ही साथ ले जाया गया जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। चचेरे भाई ने उसे नादेमऊ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उपचार के दौरान हालत में सुधार होने पर छुट्टी कर दी गई। रविवार शाम करीब सात बजे आकाश घर पहुंचा। करीब 8:30 बजे पेट में दर्द होने के साथ हालत बिगड़ी तो सुरजीत व दीपक गंभीर हालत में सीएचसी लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सक डॉ. विकास पटेल ने उपचार शुरू किया। इलाज के दौरान आकाश सिंह ने दम तोड़ दिया।
दीपक ने बताया कि शराब पीने को लेकर आकाश का उसकी पत्नी किरन से विवाद हुआ था। दीपावली के बाद किरन मायके गई थी। बुलाने गए तो उन्होंने आने से मना कर दिया। आकाश के दो पुत्री कोमल व काव्या हैं। आकाश ने विवाद के बाद जहरीला पदार्थ की फोटो सोशल मीडिया पर डालकर आत्महत्या करने की पोस्ट की। थानाध्यक्ष राजेश राय ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
