{"_id":"69403d3316081ff15d059bbe","slug":"fir-registered-for-throwing-idols-during-dhamma-yatra-six-policemen-including-two-sub-inspectors-suspended-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad: धम्मयात्रा में मूर्तियां फेंकने में प्राथमिकी दर्ज, दो दरोगा समेत छह पुलिसकर्मी निलंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad: धम्मयात्रा में मूर्तियां फेंकने में प्राथमिकी दर्ज, दो दरोगा समेत छह पुलिसकर्मी निलंबित
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फर्रुखाबाद
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 15 Dec 2025 11:18 PM IST
सार
Farrukhabad News: बिसारी देवी मंदिर के पास रखी मूर्तियों को फेंकने के मामले में दो दरोगा समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
विज्ञापन
मूर्तियां फेंकते लोग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बौद्ध तीर्थ में टीले पर विराजमान बिसारी देवी के सामने पेड़ के नीचे रखीं मूर्तियों को फेंकने के मामले में पुलिस ने सोमवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। एसपी ने दो दरोगा, दीवान व तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया। घटना के दौरान बिसारी देवी सेवा समिति अध्यक्ष ने पहले पल्ला झाड़ लिया था लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने मेरापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
Trending Videos
सेवा समिति अध्यक्ष अतुल दीक्षित की शिकायत पर पर मेरापुर थानाध्यक्ष राजीव पांडेय ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली। उसमें कहा कि रविवार को अन्य धर्म के अनुयाइयों ने बिसारी देवी मंदिर के टीले के ऊपर नीम के पेड़ के नीचे हिंदू देवी-देवताओं की विसर्जित मूर्तियां रखी थीं। उन्हें यात्रा में शामिल लोगों ने उठाकर फेंक दिया था। रविवार को एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कुछ उम्रदराज बौद्ध भंते अन्य को को उकसाते दिख रहे हैं। मूर्तियों को फेंकने के दौरान कई युवा वीडियो बनाते और तालियां बजाते दिख रहे हैं। पुलिस भी मौके पर तैनात थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना के बाद ही मूर्तियां फेंकने वालों नीचे उतारा गया था। थानाध्यक्ष राजीव पांडेय ने बताया कि वीडियो के आधार पर दोषियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बताया कि टीले पर तैनात दो दरोगा व चार सिपाहियों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया गया है। इसमें उपनिरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह, धनीराम, दीवान प्रेमप्रकाश, सिपाही अमित कुमार, सतेंद्र सिंह व महिला आरक्षी लवली उपाध्याय शामिल हैं।
