HBTU में दीक्षांत समारोह: 1015 छात्र-छात्राओं को मिली उपाधियां, पंखुड़ी को कुलाधिपति स्वर्ण सहित तीन पदक
Kanpur News: हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में 1015 छात्रों को उपाधियां दी गईं। बीटेक कंप्यूटर साइंस की छात्रा पंखुड़ी गुप्ता को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कुलाधिपति स्वर्ण सहित तीन पदक मिले।

विस्तार
कानपुर में हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में कुल 1015 छात्रों को उपाधियां प्रदान की गईं। इनमें 551 छात्र और 316 छात्राएं शामिल थीं। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की। इस अवसर पर संस्थान के पूर्व छात्र और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन अरविंदर सिंह साहनी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।


दीक्षांत समारोह में बीटेक कंप्यूटर साइंस की छात्रा पंखुड़ी गुप्ता को 9.3 सीजीपीए हासिल करने पर कुलाधिपति स्वर्ण पदक सहित कुल तीन पदक दिए गए। इस दौरान, प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल और अपर मुख्य सचिव नरेंद्र भूप भी उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. समशेर ने प्रगति रिपोर्ट पेश की।

नहीं दी गई मानद उपाधि
समारोह में मेधावियों के साथ शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। शिक्षकों की उपलब्धियों के आधार पर 14 शिक्षकों का चयन किया गया था, जिसमें से निर्देशानुसार तीन शिक्षकों को मंच पर बुलाकर कुलाधिपति ने स्वयं सम्मानित किया। इस बार मानद उपाधि नहीं दी गई। साथ ही दीक्षोत्सव के विजेताओं को भी मंच पर सम्मानित किया गया।