Kanpur: भतीजी को परेशान कर रहे युवक की रेकी करने आया चाचा, पब्लिक ने चोर समझकर पीटा…पुलिस ने बचाया
Kanpur News: कानपुर में भतीजी को परेशान कर रहे युवक की रेकी करने आए एक चाचा को महिला के भेष में देख भीड़ ने चोर समझकर बुरी तरह पीटा। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उसे भीड़ से बचाया और

विस्तार
कानपुर में भतीजी को परेशान कर रहे युवक की रेकी करने आए चाचा को पब्लिक ने चोर समझकर पीट दिया। उसके हाथ बांधकर एक किलोमीटर तक पैदल घुमाया। भतीजी ने चिल्लाकर चाचा के बारे में बताया तब भी लोगों ने विश्वास नहीं किया। उसे भी चोर समझ कर बदसलूकी करने लगे। पुलिस के आने पर भीड़ ने दोनों को छोड़ा। घायल चाचा को मेडिकल के लिए सीएससी कल्याणपुर भेजा गया है।

नौबस्ता निवासी रविंद्र कुमार का परिवार मसवानपुर गत्ता फैक्ट्री के पास रहता है। यहां मां भाई की पत्नी और भतीजी रहती है। परिजनों के मुताबिक मोहल्ले का एक लड़का भतीजी को परेशान कर रहा था। इसी को लेकर शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे नौबस्ता निवासी उसके चाचा महिला के लिबास में सूट पहनकर उसकी रेकी कर रहे थे। चेहरे पर पर्दा डाले हुए थे।

पुलिस बल ने किसी तरह माहौल शांत कराया
इसी दौरान कुछ लोगों को शक हुआ, तो उन्होंने पर्दा हटाने को कहा। महिला के लिबास में पुरुष देखकर लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने उसे पीटना शुरू कर दिया। हाथ बांधकर एक किलोमीटर तक घुमाया। किसी दौरान चाचा के बेटे को स्कूल भेजने जा रही भतीजी भी वहां आ गई। उसने भीड़ से उन्हें छुड़ाने के लिए बोला, लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी। पुलिस बल ने किसी तरह माहौल शांत कराया।

पीटने वाले लोगों पर होगी कार्रवाई
युवक ने बताया कि मोहल्ले में ही पहले रहते थे अब नौबस्ता में रह रहे हैं। महिला का भेष इसलिए किया था कि जिससे कोई मोहल्ले वाला पहचान ना पाए। पुलिस ऐसे लोगों की पहचान कर रही है जिन्होंने युवक को मारा पीटा है। एडीसीपी पश्चिम कपिल देव सिंह ने बताया कि युवक को चोर समझ कर पीटने वाले लोगों की पहचान कराई जाएगी उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।