सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   ISI Spy Case ATS reached Ordnance Factory recorded statements after questioning the employees

ISI Spy Case: आयुध निर्माणी पहुंची ATS, कर्मियों से पूछताछ कर दर्ज किए बयान, दस्तावेज ले गए…सॉफ्टवेयर भी जांचा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Tue, 25 Mar 2025 11:47 AM IST
विज्ञापन
सार

Kanpur News: विकास के वर्कस्टेशन पर मौजूद दस्तावेज खंगालने के बाद टीम उनमें से कुछ दस्तावेजों को अपने साथ ले गई। इस दौरान टीम में मौजूद साइबर एक्सपर्ट ने कंप्यूटर के हार्डवेयर और साफ्टवेयर को जांचा।

ISI Spy Case ATS reached Ordnance Factory recorded statements after questioning the employees
ISI Honey Trap Case - फोटो : amar ujala

विस्तार
Follow Us

कानपुर में आयुध निर्माणी कानपुर में जासूसी के मामले में कुमार विकास की कुंडली खंगालने के लिए खुद एडीजी एटीएस नीलाब्जा चौधरी ने कमान संभाल ली है। सूत्रों के मुताबिक टीम लगभग बारह बजे जांच करने पहुंची और दो बजे वापस लखनऊ के लिए रवाना हो गई। उन्होंने कुमार विकास के वर्कस्टेशन के हर हिस्से को खंगाला। साथ ही उसे जानने वाले लोगों से पूछताछ कर एक दर्जन से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए। लगभग दो घंटे पूछताछ करने के बाद टीम लखनऊ के लिए रवाना हो गई।

विज्ञापन
loader
Trending Videos

बीती 19 मार्च को एटीएस ने कुमार विकास को गिरफ्तार किया था। विकास ने एटीएस की पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए। उसने एटीएस को बताया था कि पाकिस्तान की आईएसआई एजेंट ने नेहा शर्मा बनाकर को उसने संपर्क किया। उसके झांसे में आने के बाद नेहा को फैक्टरी का डेटा भेजा था। निरीक्षण के दौरान एटीएस की टीम ने उस कंप्यूटर को भी खंगाला जिसे आरोपी इस्तेमाल करता था।

विज्ञापन
विज्ञापन

जांच टीम देख रही, जानकारी खुद जुटाई या साथी से ली
कुमार विकास को जानने वाले कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई। किस तरह से डिपार्टमेंट को डील करता था। आरोपी और नेहा की चैट से रिकवर दस्तावेजों व जानकारियों को लेकर जांच की गई। समझा कि कौन सी जानकारी या फोटो कहां से ली गई। यह समझने का प्रयास किया कि भेजी गई जानकारी या फोटो-दस्तावेज उसने खुद जुटाए या किसी साथी की मदद ली। इस दौरान जनवरी से गिरफ्तारी के दिन तक हर विभाग से जुड़े रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी अपने कब्जे में ली।

दस्तावेज ले गए, सॉफ्टवेयर भी जांचा
विकास के वर्कस्टेशन पर मौजूद दस्तावेज खंगालने के बाद टीम उनमें से कुछ दस्तावेजों को अपने साथ ले गई। इस दौरान टीम में मौजूद साइबर एक्सपर्ट ने कंप्यूटर के हार्डवेयर और साफ्टवेयर को जांचा। सूत्रों के मुताबिक टीम यह जानकारी जुटाना चाहती थी कहीं कुमार विकास ने किसी तरह का वायरस इंटरनल सिस्टम में तो नहीं छोड़ दिया था। हालांकि टीम को ऐसा कोई सुराग नहीं मिला।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed