{"_id":"690cc34c7185d1dc8b0e9cf0","slug":"kanpur-angry-over-the-quality-mayor-swung-a-hammer-on-the-road-2025-11-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: गुणवत्ता पर गुस्साईं महापौर ने सड़क पर चलाया हथौड़ा, शासन तक पहुंचा घटिया पैचवर्क का मामला, मांगा जवाब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: गुणवत्ता पर गुस्साईं महापौर ने सड़क पर चलाया हथौड़ा, शासन तक पहुंचा घटिया पैचवर्क का मामला, मांगा जवाब
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Thu, 06 Nov 2025 09:21 PM IST
सार
Kanpur News: महापौर ने संगीत टाकीज रोड खोदवाकर घटिया पैचवर्क की जांच कराई और नमूने लिए।
विज्ञापन
महापौर ने सड़क पर चलाया हथौड़ा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अमर उजाला में गुरुवार को संगीत टाकीज रोड पर पैचवर्क के नाम पर खानापूरी करने की खबर प्रकाशित होते ही मामला शासन तक पहुंच गया। खबर को संज्ञान में लेकर प्रमुख सचिव और डीएम ने मामले में पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता से जवाब मांगा है। दूसरी ओर गुरुवार को महापौर प्रमिला पांडेय ने संगीत टाकीज रोड पर पैचवर्क खोदवाकर जांच कराई। चंद सेंटीमीटर की तारकोल की परत, उखड़ती गिट्टी देख घटिया पैचवर्क होने का आरोप लगाया। पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता को फोन कर नाराजगी जताई। उन्होंने नगर निगम के चीफ इंजीनियर से पैचवर्क के मैटेरियल की आईआईटी से जांच कराने के लिए कहा।
पीडब्ल्यूडी ने संगीत टाकीज रोड पर चंदिका देवी चौराहे से जरीबचौकी चौराहा तक तीन दिन पहले पैचवर्क कराया था। काम में खानापूरी करते हुए कुछ बड़े गड्ढे भरवाए थे जबकि अन्य छोड़ दिए थे। जो गड्ढे भरवाए गए उनसे भी गिट्टी, बजरी उखड़कर आसपास फैलने लगी थी। हालांकि बीती रात पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता अनूप मिश्रा ने इस सड़क का निरीक्षण किया। रात में ही उन्होंने सड़क पर तारकोल मिक्स गिट्टी से दोबारा पैचवर्क कराया।
Trending Videos
पीडब्ल्यूडी ने संगीत टाकीज रोड पर चंदिका देवी चौराहे से जरीबचौकी चौराहा तक तीन दिन पहले पैचवर्क कराया था। काम में खानापूरी करते हुए कुछ बड़े गड्ढे भरवाए थे जबकि अन्य छोड़ दिए थे। जो गड्ढे भरवाए गए उनसे भी गिट्टी, बजरी उखड़कर आसपास फैलने लगी थी। हालांकि बीती रात पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता अनूप मिश्रा ने इस सड़क का निरीक्षण किया। रात में ही उन्होंने सड़क पर तारकोल मिक्स गिट्टी से दोबारा पैचवर्क कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
महापौर ने सड़क पर चलाया हथौड़ा
- फोटो : अमर उजाला
गुरुवार को महापौर नगर निगम जोन-1 के अधिशासी अभियंता आरके तिवारी के साथ संगीत टाकीज रोड पहुंचीं। उन्होंने इसी सड़क पर भन्नानापुरवा मोड़ के पास हुए पैचवर्क पर हथौड़ी चलाई। इसके बाद छेनी-हथौड़ी से खोदवाकर देखा। पैचवर्क में प्रयुक्त तारकोल मिक्स गिट्टी के नमूने लिए।
महापौर प्रमिला पांडेय
- फोटो : अमर उजाला
महापौर ने बताया कि पैचवर्क कम से कम एक इंच मोटा होना चाहिए जबकि मौके पर एक-दो सेंटीमीटर की ही परत मिली। मौके से ही पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता को फोन कर नाराजगी जताई है। ठीक से पैचवर्क कराने के निर्देश दिए। पैचवर्क के मेटेरियल के नमूनों की जांच आईआईटी से कराई जाएगी। जांच रिपोर्ट के साथ मुख्यमंत्री से घटिया पैचवर्क की शिकायत करूंगी।
नमूना लिया गया
- फोटो : अमर उजाला
उधर, पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता रविदत्त ने संगीत टाकीज रोड के पैचवर्क को ठीक बताया। कहा कि पैचवर्क की मोटाई का कोई मानक नहीं होता। पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता अनूप मिश्रा ने बताया कि पैचवर्क लगातार किया जा रहा है। महापौर जिस सड़क की बात कर रही हैं वहां बीती रात पैचवर्क हुआ है। जो गड्ढे बचे हैं, उन्हें भी भरा जाएगा।