Kanpur: नेत्र परीक्षण अधिकारी के पति का रेलवे ट्रैक पर मिला खून से लथपथ शव
युवक का रेलवे ट्रैक पर खून से लथपथ शव मिला। पिता और भाई ने हत्या का आरोप लगाया है। जीआरपी अनवरगंज मामले की जांच कर रही है।
विस्तार
चौबेपुर से बाइक से सोमवार रात बिधनू जा रहे सीएचसी में नेत्र परीक्षण अधिकारी के पति का खून से लथपथ शव आईआईटी और गूबा गार्डेन के बीच रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। भाई और पिता ने गांव निवासी एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। बिधनू के यशोदानगर के गंगापुर बनका निवासी रामपाल के बेटे आलोक कुमार वर्मा (36) एक बीज कंपनी में एरिया सेल्स मैनेजर थे। उनकी पत्नी साधना वर्मा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौबेपुर में नेत्र परीक्षण अधिकारी हैं।
एक बेटी अनविका है। पिता रामपाल और भाई अविनाश ने बताया कि आलोक ज्यादातर परिवार के साथ चौबेपुर में रहते थे। सोमवार रात करीब आठ बजे वह बाइक से जीटी रोड होते हुए बिधनू जा रहे थे। गूबा गार्डेन के पास बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया। बताया कि संदिग्ध हालात में गूबा गार्डेन से आईआईटी क्रॉसिंग के बीच में आउटर में उनका खून से लथपथ शव पड़ा मिला।
देर रात तक वह गांव नहीं पहुंचे तो कॉल की गई लेकिन वह नहीं रिसीव हुई। मंगलवार सुबह जीआरपी अनवरगंज ने घटना की जानकारी दी। जीआरपी अनवरगंज का कहना है कि प्रथम दृष्टया ट्रेन हादसे के शिकार होना प्रतीत हो रहा है। फिर भी मामले की जांच की जा रही है।
