{"_id":"68219575cc47b1ceb30febb2","slug":"kanpur-iit-s-land-examiner-is-testing-soil-in-foreign-countries-as-well-2025-05-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: विदेशों में भी मिट्टी की जांच कर रहा IIT का भू परीक्षक, छह देशों के किसानों को दे रहा जानकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: विदेशों में भी मिट्टी की जांच कर रहा IIT का भू परीक्षक, छह देशों के किसानों को दे रहा जानकारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 12 May 2025 12:01 PM IST
विज्ञापन
सार
Kanpur News: आईआईटी का भू परीक्षक छह देशों के किसानों को 90 सेकेंड में 12 पोषक तत्वों की जानकारी दे रहा है।

आईआईटी कानपुर
- फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos
विस्तार
90 सेकेंड में मिट्टी के 12 पोषक तत्वों की जानकारी देने वाला आईआईटी कानपुर का भू-परीक्षक उपकरण अब विदेशों में भी मिट्टी की जांच कर रहा है। देश के भी कई राज्यों में इस उपकरण से जांच हो रही है। भू-परीक्षक से थाईलैंड, मॉरीशस समेत छह अन्य देशों में भी जांच की जा रही है। आईआईटी की इस तकनीक को मार्केट में उतारने वाली कंपनी का दावा है कि यह उपकरण 12 महीने में 21 देशों की मिट्टी की जांच करेगा।
किसानों को कम समय में मिट्टी की गुणवत्ता बताने वाले इस उपकरण को आईआईटी कानपुर के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. जयंत कुमार सिंह ने तैयार किया है। पहले उन्होंने भू-परीक्षक-1 डिवाइस तैयार की थी जिसमें सात तरह के तत्वों के बारे में जानकारी मिलती थी। बाद में भू-परीक्षक-2 डिवाइस तैयार की है। इसमें मिट्टी की पांच जांचें होती हैं। इस डिवाइस की मदद से किसान मिट्टी की जांच करने के बाद ही फसलों की बुआई करते हैं। उपकरण में जांच के लिए खेत की पांच ग्राम मिट्टी की जरूरत होती है। उपकरण की मदद से नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटेशियम, ईसी, आर्गेनिक कार्बन, क्ले कंटेट, जिंक, मैग्नीज, कॉपर, सल्फर, बोरोन और आयरन जांचें हो जाती है। रिपोर्ट किसानों के मोबाइल पर आती है।
आईआईटी ने ही कॉमर्शियल उपयोग के लिए भू-परीक्षक-2 की तकनीक का लाइसेंस एक निजी कंपनी को दिया है। इसके बाद कंपनी ने इसका निर्माण कामर्शियल प्रयोग के लिए किया। आईआईटी से भू-परीक्षक की तकनीक को बाजार तक पहुंचाने वाली कंपनी के फाउंडर रजतवर्धन ने बताया कि थाईलैंड, रवांडा, तंजानिया, कैमरून, जाम्बिया और केन्या में भू-परीक्षक अपनी सेवाएं दे रहा है। हजारों किसान इससे लाभान्वित हैं। इसके अलावा देश कई राज्यों के किसान भी भू-परीक्षक का लाभ ले रहे हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
किसानों को कम समय में मिट्टी की गुणवत्ता बताने वाले इस उपकरण को आईआईटी कानपुर के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. जयंत कुमार सिंह ने तैयार किया है। पहले उन्होंने भू-परीक्षक-1 डिवाइस तैयार की थी जिसमें सात तरह के तत्वों के बारे में जानकारी मिलती थी। बाद में भू-परीक्षक-2 डिवाइस तैयार की है। इसमें मिट्टी की पांच जांचें होती हैं। इस डिवाइस की मदद से किसान मिट्टी की जांच करने के बाद ही फसलों की बुआई करते हैं। उपकरण में जांच के लिए खेत की पांच ग्राम मिट्टी की जरूरत होती है। उपकरण की मदद से नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटेशियम, ईसी, आर्गेनिक कार्बन, क्ले कंटेट, जिंक, मैग्नीज, कॉपर, सल्फर, बोरोन और आयरन जांचें हो जाती है। रिपोर्ट किसानों के मोबाइल पर आती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आईआईटी ने ही कॉमर्शियल उपयोग के लिए भू-परीक्षक-2 की तकनीक का लाइसेंस एक निजी कंपनी को दिया है। इसके बाद कंपनी ने इसका निर्माण कामर्शियल प्रयोग के लिए किया। आईआईटी से भू-परीक्षक की तकनीक को बाजार तक पहुंचाने वाली कंपनी के फाउंडर रजतवर्धन ने बताया कि थाईलैंड, रवांडा, तंजानिया, कैमरून, जाम्बिया और केन्या में भू-परीक्षक अपनी सेवाएं दे रहा है। हजारों किसान इससे लाभान्वित हैं। इसके अलावा देश कई राज्यों के किसान भी भू-परीक्षक का लाभ ले रहे हैं।
ऐसे काम करता है उपकरण
भू-परीक्षक उपकरण इन्फ्रारेड स्पेक्ट्रोस्कोपी तकनीक पर आधारित है। इस उपकरण के लेंस के सामने जब मिट्टी रखी जाती है तो यह इन्फ्रारेड किरणों की मदद से फोटो तैयार करता है और विश्लेषण करने के बाद मिट्टी की गुणवत्ता रिपोर्ट दे देता है। एआई आधारित भू -परीक्षक का मोबाइल एप्लीकेशन भी है। यह मिट्टी की गुणवत्ता संबंधी डाटा का विश्लेषण कर किसानों को सटीक जानकारी उपलब्ध कराता है।
भू-परीक्षक उपकरण इन्फ्रारेड स्पेक्ट्रोस्कोपी तकनीक पर आधारित है। इस उपकरण के लेंस के सामने जब मिट्टी रखी जाती है तो यह इन्फ्रारेड किरणों की मदद से फोटो तैयार करता है और विश्लेषण करने के बाद मिट्टी की गुणवत्ता रिपोर्ट दे देता है। एआई आधारित भू -परीक्षक का मोबाइल एप्लीकेशन भी है। यह मिट्टी की गुणवत्ता संबंधी डाटा का विश्लेषण कर किसानों को सटीक जानकारी उपलब्ध कराता है।