{"_id":"59c5292a4f1c1b29688b5e92","slug":"litigation-file-against-women-judge","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"महिला जज का वीडियो वायरल, पुलिसवाले से मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
महिला जज का वीडियो वायरल, पुलिसवाले से मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज
टीम डिजिटल, अमर उजाला, कानपुर
Updated Sat, 23 Sep 2017 06:05 PM IST
विज्ञापन
महिला जज द्वारा मारपीट का वीडियो वायरल
देहरादून में प्रेमनगर थाने के पुलिसकर्मी से मारपीट करने और थाने में हंगामा करने के आरोप में उन्नाव की अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जया पाठक के खिलाफ शुक्रवार रात मुकदमा दर्ज कर लिया गया। उन पर सरकारी कार्य में बाधा डालने का भी आरोप है।
Trending Videos
पुलिसवाले से मारपीट करते हुए महिला जज
इलाहाबाद उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार से अनुमति मिलने के बाद महिला न्यायिक अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिसवाले से मारपीट करते हुए महिला जज
देहरादून स्थित पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे जया पाठक के बेटे रोहन पाठक की छात्रों से मारपीट हो गई थी। प्रेमनगर पुलिस ने 12 सितंबर को दोनों पक्षों के छात्राें को थाने बुला लिया था। इसी बीच जया अपने पति देवेश पाठक के साथ थाने पहुंची और पुलिस पर भड़क गईं।
पुलिसवाले से मारपीट करते हुए महिला जज
हंगामा होता देख एक सिपाही ने मोबाइल से वीडियो बनानी शुरू कर दी। आरोप है कि इसी बात से नाराज जया ने सिपाही से मारपीट कर दी। एसओ नरेश राठौड़ ने उन्हें रोककर मारपीट पर एतराज जताया।
विज्ञापन
पुलिसवाले से मारपीट करते हुए महिला जज
आरोप है कि एसपी सिटी प्रदीप राय और सीओ सिटी चंद्रमोहन नेगी की मौजूदगी में भी पाठक ने पुलिस से अभद्रता की। सिपाही से मारपीट की वीडियो सोशल साइट पर वायरल भी हो गई।