{"_id":"68bc48a9348ad3e09f094bb4","slug":"pet-exam-general-hindi-and-reasoning-questions-were-easy-current-affairs-gave-current-2025-09-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"PET Exam: सामान्य हिंदी व रीजनिंग के प्रश्न रहे सरल, करंट अफेयर्स ने दिया करंट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
PET Exam: सामान्य हिंदी व रीजनिंग के प्रश्न रहे सरल, करंट अफेयर्स ने दिया करंट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sat, 06 Sep 2025 09:53 PM IST
सार
65 केंद्रों पर 37,083 अभ्यर्थियों ने यूपीएसएसएससी की प्रारंभिक पात्रता परीक्षा दी। 8,949 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
विज्ञापन
परीक्षा देकर निकलते अभ्यर्थी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) शनिवार को 65 केंद्रों पर हुई। दोनों पालियों में कुल 37,083 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 8,949 अनुपस्थित रहे। अभ्यर्थियों के अनुसार सामान्य हिंदी और रीजनिंग के प्रश्न सरल रहे। वहीं करंट अफेयर्स के सवालों ने सोचने के लिए मजबूर किया।
जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कन्नौज, इटावा, बाराबंकी, बनारस और हरदोई से पहुंचे अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। सुबह से ही केंद्रों के बाहर अभ्यर्थियों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। पहली पाली में सुबह 10 से 12 और दूसरी पाली में तीन से पांच बजे तक परीक्षा हुई। इससे पहले अभ्यर्थियों को तीन राउंड चेकिंग के बाद केंद्रों में प्रवेश दिया गया। सुरक्षा व्यवस्था की जांच के लिए पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार स्वयं निकले। उन्होंने छह से ज्यादा कॉलेजों का निरीक्षण किया। अभ्यर्थियों के मोबाइल, केलकुलेटर, ईयरबड्स आदि ले जाने पर पूरी तरह से रोक रही।
अभ्यर्थियों ने बताया कि गणित का पेपर हल्का गणनात्मक जरूर रहा लेकिन कठिन नहीं था। सामान्य हिंदी और रीजनिंग के प्रश्न सरल रहे। कई अभ्यर्थियों ने बताया कि उन्होंने 100 में से 95 तो कई ने 80 से 85 प्रश्न हल किए। प्रश्न पत्र में हिंदी, सामान्य जागरूकता और डेटा इंटरप्रिटेशन से जुड़े 10 प्रश्न जबकि अन्य विषयों से 5-5 प्रश्न पूछे गए।
Trending Videos
जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कन्नौज, इटावा, बाराबंकी, बनारस और हरदोई से पहुंचे अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। सुबह से ही केंद्रों के बाहर अभ्यर्थियों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। पहली पाली में सुबह 10 से 12 और दूसरी पाली में तीन से पांच बजे तक परीक्षा हुई। इससे पहले अभ्यर्थियों को तीन राउंड चेकिंग के बाद केंद्रों में प्रवेश दिया गया। सुरक्षा व्यवस्था की जांच के लिए पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार स्वयं निकले। उन्होंने छह से ज्यादा कॉलेजों का निरीक्षण किया। अभ्यर्थियों के मोबाइल, केलकुलेटर, ईयरबड्स आदि ले जाने पर पूरी तरह से रोक रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभ्यर्थियों ने बताया कि गणित का पेपर हल्का गणनात्मक जरूर रहा लेकिन कठिन नहीं था। सामान्य हिंदी और रीजनिंग के प्रश्न सरल रहे। कई अभ्यर्थियों ने बताया कि उन्होंने 100 में से 95 तो कई ने 80 से 85 प्रश्न हल किए। प्रश्न पत्र में हिंदी, सामान्य जागरूकता और डेटा इंटरप्रिटेशन से जुड़े 10 प्रश्न जबकि अन्य विषयों से 5-5 प्रश्न पूछे गए।
परीक्षा देकर निकलते अभ्यर्थी
- फोटो : अमर उजाला
रविवार को दो पालियों में होगी परीक्षा
प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती रही। करीब 23,016 अभ्यर्थियों को हर पाली में शामिल होना था। शनिवार को प्रथम पाली में 18,402 अभ्यर्थी उपस्थित और 4,614 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 18,681 अभ्यर्थी उपस्थित और 4,335 अनुपस्थित रहे। दो दिनों में चार पालियों में होने वाली इस परीक्षा के लिए कुल 92,064 अभ्यर्थियों का पंजीकरण हुआ है। डीआईओएस संतोष कुमार राय ने बताया कि रविवार को भी परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रशासन ने सुरक्षा, यातायात, चिकित्सा और अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं।
प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती रही। करीब 23,016 अभ्यर्थियों को हर पाली में शामिल होना था। शनिवार को प्रथम पाली में 18,402 अभ्यर्थी उपस्थित और 4,614 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 18,681 अभ्यर्थी उपस्थित और 4,335 अनुपस्थित रहे। दो दिनों में चार पालियों में होने वाली इस परीक्षा के लिए कुल 92,064 अभ्यर्थियों का पंजीकरण हुआ है। डीआईओएस संतोष कुमार राय ने बताया कि रविवार को भी परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रशासन ने सुरक्षा, यातायात, चिकित्सा और अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं।
सेंट्रल पर अभ्यर्थियों की भीड़
- फोटो : अमर उजाला
पूछे गए कुछ इस तरह के सवाल
बंगाल ब्रिटिश इंडिया सोसाइटी की स्थापना कब हुई थी, ईस्ट इंडियन एसोसिएशन की स्थापना किसने की थी, एसिड किस पदार्थ के कंटेनरों में सुरक्षित रखा जाता है, अविकसित अर्थव्यवस्था का अर्थ क्या है, सभी कंपनियों के फाइनेंस विभाग में महिला कर्मचारियों की औसत संख्या क्या है, मार्केटिंग विभाग में पुरुष और महिला कर्मचारियों का अनुपात क्या है जैसे सवाल शनिवार को परीक्षा में पूछे गए।
बंगाल ब्रिटिश इंडिया सोसाइटी की स्थापना कब हुई थी, ईस्ट इंडियन एसोसिएशन की स्थापना किसने की थी, एसिड किस पदार्थ के कंटेनरों में सुरक्षित रखा जाता है, अविकसित अर्थव्यवस्था का अर्थ क्या है, सभी कंपनियों के फाइनेंस विभाग में महिला कर्मचारियों की औसत संख्या क्या है, मार्केटिंग विभाग में पुरुष और महिला कर्मचारियों का अनुपात क्या है जैसे सवाल शनिवार को परीक्षा में पूछे गए।
नितिन त्रिपाठी
- फोटो : अमर उजाला
पेपर काफी आसान था, गणित के सवाल थोड़ा कैलकुलेटिव थे लेकिन ज्यादा परेशान करने वाले नहीं थे तो आसानी हो गए।– नितिन त्रिपाठी, बनारस
आनंद
- फोटो : अमर उजाला
प्रश्न पत्र सरल आया था। मैंने 100 में से 95 प्रश्न हल किए हैं, उम्मीद है कि इसके अनुसार रिजल्ट भी अच्छा ही आएगा। – आनंद, बाराबंकी
रितेश दीक्षित
- फोटो : अमर उजाला
सामान्य हिंदी और रीजनिंग के सवाल बहुत आसान लगे, बाकी कुछ में परेशानी हुई। मैंने 85 सवाल हल किए। – रितेश दीक्षित, हरदोई
रीता
- फोटो : अमर उजाला
पिछले बार की तुलना में इस बार पेपर सरल था। रीजनिंग के कुछ सवालों में समय लगा। करीब 85 प्रश्न हल किए। - रीता, बांदा
मंतशा
- फोटो : अमर उजाला
करंट अफेयर के सवालों ने थोड़ी मुश्किल बढ़ाई लेकिन बाकी सारे प्रश्न सरल होने से आत्मविश्वास के साथ हल किए। – मंतशा, कन्नौज