जसवंतनगर। थाना क्षेत्र की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ने बुधवार को रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता के पिता का आरोप है कि 22 फरवरी को बेटी स्कूल जा रही थी, तभी प्रदीप निवासी ग्राम खेड़ा धौलपुर और उसके साथी ने बेटी को रास्ते में रोक लिया। आरोप है कि बातचीत के बहाने आरोपी ने उसे प्रसाद खिलाकर बेहोश किया और बेटी से दुष्कर्म किया। अश्लील फोटो और वीडियो भी बनाए। धमकी दी कि यदि किसी को बताया तो वह फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।
बेटी को ब्लैकमेल भी किया। बेटी के विरोध करने पर वीडियो इंटरनेट पर डाल दिया। उसने पुलिस से शिकायत की तो बलरई, जसवंतनगर और सिविल लाइंस थाने ने क्षेत्राधिकार का हवाला देकर रिपोर्ट दर्ज करने से इन्कार कर दिया। ट्रेनी सीओ अभय कुमार वर्मा ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर बरलई थाना पुलिस ने आरोपी प्रदीप और उसके साथी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।