{"_id":"5f3d67e71143b9318348fc79","slug":"robbers-in-lockdown-to-meet-expenses-four-arrested","type":"story","status":"publish","title_hn":"कानपुर: खर्चे पूरे करने को लॉकडाउन में बन गए लुटेेरे, चार गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कानपुर: खर्चे पूरे करने को लॉकडाउन में बन गए लुटेेरे, चार गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 19 Aug 2020 11:30 PM IST
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : गूगल
विज्ञापन
लॉकडाउन में अपने खर्चे चलाने के लिए चार युवकों ने मोबाइल लूट करनी शुरू कर दी। सर्विलांस टीम की मदद से किदवई नगर पुलिस ने चारों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पांच मोबाइल और लूट के 2150 रुपये भी बरामद हुए।
सीओ बाबूपुरवा आलोक सिंह ने बताया कि पकड़े गए लुटेरे चकेरी सनिगवां निवासी बाबू, किदवईनगर सफेद कॉलोनी निवासी फैज आलम, चकेरी ओमपुरवा निवासी मो. कामिल व चमनगंज निवासी शीबू उर्फ गुलाम हैं।
इन्हें बुधवार दोपहर को किदवईनगर गोशाला चौराहे के पास से पकड़ा गया। सीओ ने बताया चमनगंज निवासी लुटेरे को छोड़कर सभी नए लुटेरे हैं। इन्होंने लूट के मोबाइलों में अपने सिम डाल रखे थे। इसके चलते सर्विलांस टीम ने इन्हें ट्रेस कर लिया।
Trending Videos
सीओ बाबूपुरवा आलोक सिंह ने बताया कि पकड़े गए लुटेरे चकेरी सनिगवां निवासी बाबू, किदवईनगर सफेद कॉलोनी निवासी फैज आलम, चकेरी ओमपुरवा निवासी मो. कामिल व चमनगंज निवासी शीबू उर्फ गुलाम हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन्हें बुधवार दोपहर को किदवईनगर गोशाला चौराहे के पास से पकड़ा गया। सीओ ने बताया चमनगंज निवासी लुटेरे को छोड़कर सभी नए लुटेरे हैं। इन्होंने लूट के मोबाइलों में अपने सिम डाल रखे थे। इसके चलते सर्विलांस टीम ने इन्हें ट्रेस कर लिया।