
{"_id":"614353df33071e564d514846","slug":"weather-forecast-update-today-in-up-news-weather-news-heavy-rain-in-these-cities-of-up-seven-people-died","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"बारिश का कहर: बुंदेलखंड व सेंट्रल यूपी में मासूम समेत सात की मौत, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बारिश का कहर: बुंदेलखंड व सेंट्रल यूपी में मासूम समेत सात की मौत, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Fri, 17 Sep 2021 02:54 AM IST
विज्ञापन

बारिश का कहर
- फोटो : अमर उजाला
दो दिन से तेज हवाओं के साथ शुरू बारिश ने बुंदेलखंड समेत सेंट्रल यूपी के जिलों में कहर बरपाया है। मूसलाधार बारिश में चित्रकूट में कच्चे घर की दीवार गिरने से मासूम की मौत हो गई। फतेहपुर में अलग-अलग स्थानों पर घरगिरी में चार, औरैया और उन्नाव में एक-एक मौत होने की सूचना है।

Trending Videos

यूपी का मौसम
- फोटो : अमर उजाला
चित्रकूट में बारिश से कई कच्चे घर की दीवारें गिर गईं। गुरुवार को मऊ के तिलौली में घर की दीवार ढहने से मलबे में दबे मासूम बालक की मौत हुई है। जालौन और माधौगढ़ तहसीलों में दिन में बिजली आपूर्ति बाधित रही। माधौगढ़ व सिरसाकलार क्षेत्र में बाजरा व तिल की फसलें बारिश से प्रभावित हुईं।
कोंच में भारी जलभराव रहा। इटावा में जलभराव व कई जगह पेड़ गिरने से यातायात बाधित रहा। औरैया में शहर से लेकर ग्रामीण इलाके जलमग्न हो गए। कई जगहों पर पेड़ और बिजली के खंभे टूटने से 200 गांवों की बिजली गुल हो गई। कोतवाली क्षेत्र के बाकरपुर बोहरा गांव में गली से गुजर रहे मजदूर रघुवर दयाल (50) के ऊपर कच्चे मकान की दीवार गिर गई।
अस्पताल में डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हरदोई में फसल को नुकसान पहुंचा है। बारिश में 58 से 40 विद्युत उपकेंद्र ठप हो गए। फर्रुखाबाद में कई स्थानों पर पेड़ टूटने से बिजली गुल हो गई। शहर के कई मोहल्लों में जलभराव होने से लोग परेशान रहे।
कोंच में भारी जलभराव रहा। इटावा में जलभराव व कई जगह पेड़ गिरने से यातायात बाधित रहा। औरैया में शहर से लेकर ग्रामीण इलाके जलमग्न हो गए। कई जगहों पर पेड़ और बिजली के खंभे टूटने से 200 गांवों की बिजली गुल हो गई। कोतवाली क्षेत्र के बाकरपुर बोहरा गांव में गली से गुजर रहे मजदूर रघुवर दयाल (50) के ऊपर कच्चे मकान की दीवार गिर गई।
अस्पताल में डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हरदोई में फसल को नुकसान पहुंचा है। बारिश में 58 से 40 विद्युत उपकेंद्र ठप हो गए। फर्रुखाबाद में कई स्थानों पर पेड़ टूटने से बिजली गुल हो गई। शहर के कई मोहल्लों में जलभराव होने से लोग परेशान रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

यूपी का मौसम
- फोटो : अमर उजाला
कन्नौज में तमाम गांवों की बिजली ठप है। इंदरगढ़ थाना में बैरिक पर पेड़ गिरने से दो सिपाही मलबे में दबकर घायल हो गए। धान और मक्का की फसल को नुकसान हुआ है। नथपुर्वा में दीवार गिरने से छह बकरियां दब गईं। फतेहपुर में बारिश में कच्चे मकान गिरने से चार की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।
मृतकों में सगी बहनें भी शामिल हैं। जिले की तीनों तहसीलों में 17 कच्चे मकान गिरने की बात सामने आई है। हादसों में अलग-अलग जगहों पर 15 भेड़ें, सात बकरियां और चार गोवंश की मौत हो गई। असोथर, शाह, बहुआ, थरियांव और किशनपुर क्षेत्रों में धान की पौध गिर गई।
मृतकों में सगी बहनें भी शामिल हैं। जिले की तीनों तहसीलों में 17 कच्चे मकान गिरने की बात सामने आई है। हादसों में अलग-अलग जगहों पर 15 भेड़ें, सात बकरियां और चार गोवंश की मौत हो गई। असोथर, शाह, बहुआ, थरियांव और किशनपुर क्षेत्रों में धान की पौध गिर गई।

यूपी का मौसम
- फोटो : अमर उजाला
उन्नाव के अजगैन कोतवाली क्षेत्र के बघारी गांव में बारिश से गिरे मकान की चपेट में आकर वृद्धा बिटाना की मौत हो गई। औरास के मिर्जापुर अजिगांव में कच्ची कोठरी की छत ढहने से सारिका घायल हो गई। शहर में 19 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे तक बिजली नहीं आई।
विज्ञापन

यूपी में मौसम का हाल
- फोटो : अमर उजाला
हवाओं की चाल से 15 साल बाद इतनी बारिश
चक्रवाती हवाओं की चाल ने कानपुर परिक्षेत्र समेत पूरे प्रदेश को बारिश से भिगो दिया। कभी रिमझिम तो कभी मूसलाधार बारिश गुरुवार को सारे दिन हुई। दक्षिणी-पश्चिमी हवाओं की रफ्तार कभी 28 तो कभी 30 किमी प्रति घंटा रही। सीएसए के मौसम विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक 16 सितंबर को कानपुर परिक्षेत्र में 15 साल बाद इतनी बारिश हुई है। बंगाल की खाड़ी में एक और निम्न दबाव के संकेत मिल रहे हैं। यह बारिश रुकने के कुछ दिनों के बाद फिर इसी तरह बारिश का झौंका आ सकता है।
चक्रवाती हवाओं की चाल ने कानपुर परिक्षेत्र समेत पूरे प्रदेश को बारिश से भिगो दिया। कभी रिमझिम तो कभी मूसलाधार बारिश गुरुवार को सारे दिन हुई। दक्षिणी-पश्चिमी हवाओं की रफ्तार कभी 28 तो कभी 30 किमी प्रति घंटा रही। सीएसए के मौसम विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक 16 सितंबर को कानपुर परिक्षेत्र में 15 साल बाद इतनी बारिश हुई है। बंगाल की खाड़ी में एक और निम्न दबाव के संकेत मिल रहे हैं। यह बारिश रुकने के कुछ दिनों के बाद फिर इसी तरह बारिश का झौंका आ सकता है।