{"_id":"692896819891711b0f01e18c","slug":"challans-issued-for-158-vehicles-online-fine-of-rs-229000-lakh-imposed-kasganj-news-c-175-1-agr1054-140075-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kasganj News: 158 वाहनों के चालान, लगाया गया 2,29,000 लाख रुपये ऑनलाइन जुर्माना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kasganj News: 158 वाहनों के चालान, लगाया गया 2,29,000 लाख रुपये ऑनलाइन जुर्माना
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Updated Thu, 27 Nov 2025 11:50 PM IST
विज्ञापन
फोटो35कासगंज में राज कोल्ड स्टोर के पास बाइक सवार को यातायात के नियम समझाते टीएसआई । स्रोत:
विज्ञापन
कासगंज। जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत एआरटीओ व यातायात पुलिस ने बृहस्पतिवार को संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना नंबर प्लेट दौड़ रहे 6 डंपर सहित 158 वाहनों के चालान कर 2 लाख 29 हजार रुपये ऑनलाइन जुर्माना लगाया गया।
एआरटीओ आरपी मिश्र व टीएसआई ने बृहस्पतिवार को सोरों गेट, राज कोल्ड स्टोर, नदरई ,हजारा नहर, बाइपास मार्ग पर चेकिंग की। भारी वाहनों की जांच करते हुए 6 डंपर नंबर प्लेट के बिना चलते पाए गए। टीम ने मौके पर ही उनके चालान किए। वहीं दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट , दो पहिया वाहन पर तीन सवारी, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग, नाबालिग द्वारा वाहन चलाना, गलत दिशा, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, मोडिफाइड साइलेंसर, बिना नंबर प्लेट के वाहन सहित अन्य वाहनों को चेक किया गया। यातायात नियमों को उल्लंघन करने पर 156 वाहनों के चालान किए गए। इन वाहनों पर 2,29,000 लाख रुपये ऑनलाइन जुर्माना लगाया गया। वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी। पंपलेट वितरित कर उन्हें यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। एआरटीओ आरपी मिश्र ने कहा कि ओवर स्पीड़ व शराब पीकर वाहन न चलाएं। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें। कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें।
Trending Videos
एआरटीओ आरपी मिश्र व टीएसआई ने बृहस्पतिवार को सोरों गेट, राज कोल्ड स्टोर, नदरई ,हजारा नहर, बाइपास मार्ग पर चेकिंग की। भारी वाहनों की जांच करते हुए 6 डंपर नंबर प्लेट के बिना चलते पाए गए। टीम ने मौके पर ही उनके चालान किए। वहीं दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट , दो पहिया वाहन पर तीन सवारी, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग, नाबालिग द्वारा वाहन चलाना, गलत दिशा, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, मोडिफाइड साइलेंसर, बिना नंबर प्लेट के वाहन सहित अन्य वाहनों को चेक किया गया। यातायात नियमों को उल्लंघन करने पर 156 वाहनों के चालान किए गए। इन वाहनों पर 2,29,000 लाख रुपये ऑनलाइन जुर्माना लगाया गया। वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी। पंपलेट वितरित कर उन्हें यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। एआरटीओ आरपी मिश्र ने कहा कि ओवर स्पीड़ व शराब पीकर वाहन न चलाएं। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें। कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें।
विज्ञापन
विज्ञापन