{"_id":"69289871f2bec02a770a158e","slug":"two-parties-fought-for-land-with-sticks-firing-8-injured-kasganj-news-c-25-1-agr1065-927037-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kasganj News: -जमीन के लिए दो पक्षाें में चले लाठी-डंडे, फायरिंग, 8 घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kasganj News: -जमीन के लिए दो पक्षाें में चले लाठी-डंडे, फायरिंग, 8 घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Updated Thu, 27 Nov 2025 11:59 PM IST
विज्ञापन
फोटो44गंजडुंडवारा सीएचसी में भर्ती जमीन के विवाद में घायल हुआ युवक ।संवाद
विज्ञापन
गंजडुंडवारा। गांव बरौना में जमीन के विवाद में बृहस्पतिवार शाम दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ। दोनों ओर से लाठी-डंडे चले और फायरिंग की गई। इसमें करीब आठ लोग घायल हुए। एक पक्ष के सुखबीर को गोली लगी, उसकी हालत गंभीर है। सूचना पर सीओ सहावर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचीं। सिकंदरपुर वैश्य थाना पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव बरौना निवासी बालकराम का आरोप है कि उनके पक्ष के लोग बृहस्पतिवार शाम खेत पर काम कर रहे थे तभी गांव के ही बेचें, श्री राम, लड़ेते, धर्मेन्द्र, बुद्धपाल समेत अन्य लोग पहुंच गए और जमीन को अपना बताते हुए गाली-गलौज करने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया और फायरिंग की। दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष शुरू हो गया।
बालकराम का आरोप है कि घटना में उनके चचेरे भाई सुखबीर (29) को गोली लगी है। इसके अलावा उनके पक्ष से सुखदेवी (40), चांदनी (15), गंगा देवी (14), अमित (22) और घारम (45) घायल हो गए। वहीं, दूसरे पक्ष से बुद्धपाल और धर्मेंद्र सहित अन्य घायल हैं। सभी घायलों को परिजन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। वहां से हालत गंभीर होने पर सुखबीर, सुख देवी, चांदनी और अमित को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सहावर सीओ शाहिदा नसरीन सिकंदरपुर वैश्य थाना की फोर्स कर मौके पर पहुंच गईं। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लेते हुए दोनों पक्षों के लोगों से घटना को लेकर पूछताछ की। सीओ सहावर ने बताया कि दोनों पक्षों में जमीन के विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई है। एक पक्ष ने गोली लगने के आरोप लगाए हैं। दोनों पक्षों की ओर से अभी तहरीर नहीं मिली है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Trending Videos
गांव बरौना निवासी बालकराम का आरोप है कि उनके पक्ष के लोग बृहस्पतिवार शाम खेत पर काम कर रहे थे तभी गांव के ही बेचें, श्री राम, लड़ेते, धर्मेन्द्र, बुद्धपाल समेत अन्य लोग पहुंच गए और जमीन को अपना बताते हुए गाली-गलौज करने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया और फायरिंग की। दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष शुरू हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बालकराम का आरोप है कि घटना में उनके चचेरे भाई सुखबीर (29) को गोली लगी है। इसके अलावा उनके पक्ष से सुखदेवी (40), चांदनी (15), गंगा देवी (14), अमित (22) और घारम (45) घायल हो गए। वहीं, दूसरे पक्ष से बुद्धपाल और धर्मेंद्र सहित अन्य घायल हैं। सभी घायलों को परिजन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। वहां से हालत गंभीर होने पर सुखबीर, सुख देवी, चांदनी और अमित को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सहावर सीओ शाहिदा नसरीन सिकंदरपुर वैश्य थाना की फोर्स कर मौके पर पहुंच गईं। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लेते हुए दोनों पक्षों के लोगों से घटना को लेकर पूछताछ की। सीओ सहावर ने बताया कि दोनों पक्षों में जमीन के विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई है। एक पक्ष ने गोली लगने के आरोप लगाए हैं। दोनों पक्षों की ओर से अभी तहरीर नहीं मिली है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।