{"_id":"6928994364afb5ffce096b05","slug":"two-parties-fought-for-land-with-sticks-firing-8-injured-kasganj-news-c-175-1-kas1003-140069-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kasganj News: निमोनिया से मासूम की मौत कटरा मदारी खां पहुंची टीम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kasganj News: निमोनिया से मासूम की मौत कटरा मदारी खां पहुंची टीम
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Updated Fri, 28 Nov 2025 12:02 AM IST
विज्ञापन
फोटो28पटियाली के मोहल्ला मदारी खां में निमोनिया से मासूम की मौत के बाद जांच करती स्वास्थ्य वि
- फोटो : राम कथा पार्क में आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तुति देते कलाकार
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
पटियाली। अमर उजाला की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ। मोहल्ला कटरा मदारी खां में निमोनिया से मासूम की मौत की खबर प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया। बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मोहल्ले में डेरा डाल दिया। मासूम के परिजन की जांच कर दवा वितरित की। शुक्रवार को मोहल्ले में स्वास्थ्य कैंप लगाया जाएगा।
अमर उजाला ने बृहस्पतिवार के अंक में पटियाली में निमोनिया से पीड़ित मासूम की मौत शीर्षक के साथ प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। इसमें इससे पहले सहावर के चांडी में भी बालिका की निमोनिया से मौत होने का जिक्र किया था। इस खबर का बृहस्पतिवार को असर सामने आया।
पटियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शिवाश्री के निर्देश पर डॉक्टर हेमंत कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम मोहल्ला कटरा मदारी खां पहुंची। टीम ने निमोनिया से मरने वाली मासूम फायजा के परिजन और पड़ोसियों के स्वास्थ्य की जांच की और दवाएं वितरित की।
डॉ. शिवाश्री ने बताया कि मोहल्ला कटरा मदारी खां में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैंप का आयोजन कराया जाएगा। इसमें मोहल्ले वासियों के स्वास्थ्य की जांच कराई जाएगी। उनको दवाओं का वितरण कराया जाएगा। मोहल्ले में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव भी कराया जाएगा।
Trending Videos
पटियाली। अमर उजाला की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ। मोहल्ला कटरा मदारी खां में निमोनिया से मासूम की मौत की खबर प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया। बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मोहल्ले में डेरा डाल दिया। मासूम के परिजन की जांच कर दवा वितरित की। शुक्रवार को मोहल्ले में स्वास्थ्य कैंप लगाया जाएगा।
अमर उजाला ने बृहस्पतिवार के अंक में पटियाली में निमोनिया से पीड़ित मासूम की मौत शीर्षक के साथ प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। इसमें इससे पहले सहावर के चांडी में भी बालिका की निमोनिया से मौत होने का जिक्र किया था। इस खबर का बृहस्पतिवार को असर सामने आया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पटियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शिवाश्री के निर्देश पर डॉक्टर हेमंत कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम मोहल्ला कटरा मदारी खां पहुंची। टीम ने निमोनिया से मरने वाली मासूम फायजा के परिजन और पड़ोसियों के स्वास्थ्य की जांच की और दवाएं वितरित की।
डॉ. शिवाश्री ने बताया कि मोहल्ला कटरा मदारी खां में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैंप का आयोजन कराया जाएगा। इसमें मोहल्ले वासियों के स्वास्थ्य की जांच कराई जाएगी। उनको दवाओं का वितरण कराया जाएगा। मोहल्ले में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव भी कराया जाएगा।