{"_id":"692895d402e130b9a2087d24","slug":"fair-margashirshado-not-allow-any-shortcomings-in-the-arrangements-install-cctv-cameras-kasganj-news-c-175-1-kas1001-140057-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"मेला मार्गशीर्ष:\nव्यवस्थाओं में न रहने दें किसी भी तरह की कमी, लगाए सीसीटीवी कैमरे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मेला मार्गशीर्ष: व्यवस्थाओं में न रहने दें किसी भी तरह की कमी, लगाए सीसीटीवी कैमरे
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Updated Thu, 27 Nov 2025 11:47 PM IST
विज्ञापन
फोटो31सोरोंजी में रंगीन झालरों की रोशनी से जगमगाती हरि की पौड़ी। संवाद
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
कासगंज। मेला मार्गशीर्ष के उद्घाटन में बस एक दिन शेष है। शनिवार को जिले के प्रभारी मंत्री लक्ष्मीनरायन चौधरी मेले का उद्घाटन करेंगे। अंतिम चरण में चल रहीं तैयारियाें का जिलाधिकारी प्रणय सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने व्यवस्थाओं के संबंध में नोडल अधिकारी एवं एसडीएम संजीव कुमार को निर्देश दिए। कहा कि मेला मार्ग में चल रहे एनएचएआई के कार्य को रोक कर पहले परिक्रमा मार्ग को दुरुस्त करें। सड़क निर्माण के कार्य से परिक्रमा में किसी तरह बाधा नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि परिक्रमा के बाद एनएचएआई अपने कार्य को आगे बढ़ाए। 1 दिसंबर को परिक्रमा आयोजित होनी है, इससे पहले ही कार्य पूरा कर लिया जाए। परिक्रमा मार्ग में किसी तरह की दिक्कतें न हों। सड़क में कहीं भी गड्ढा न रहे। जिलाधिकारी ने परिक्रमा मार्ग सिग्नल वाले बाबा आश्रम पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने भी निर्देश दिए। उन्होंने आश्रम के पास से गुजर रही रेल लाइन पर परिक्रमा वाले दिन कॉशन लगाने को भी कहा। परिक्रमा मार्ग के अलावा जिलाधिकारी मेला ग्राउंड में निरीक्षण को पहुंचे। उन्होंने कहा कि मेला ग्राउंड में किसी तरह की दिक्कतें श्रद्धालुओं को न हों। उन्होंने पार्किंग की व्यवस्था सुदृढ़ रूप से कराने के निर्देश दिए। कहा कि गंगाघाट पर निरंतर सफाई की व्यवस्था स्नान पर्व पर रहे। शौचालय व चेंजिंग रूम की व्यवस्था भी की जाए। हरि की पौड़ी और गंगाघाटों पर स्नान पर्व पर गोताखोरों की तैनाती सुनिश्चित हो। एसपी अंकिता शर्मा ने पुलिस को निर्देश दिए कि मेला कोतवाली में फोर्स की पर्याप्त व्यवस्था रहे। मेला की ड्यूटी में किसी तरह की लापरवाही न हो। इस दौरान एसडीएम संजीव कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी देवेंद्र सहित, सीओ आंचल चौहान अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी प्रणय सिंह एवं एसपी अंकिता शर्मा ने श्रीरमता पंच दशनाम आवाहन अखाड़ा में साधु संतों से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। साधु संतों की ओर गद्दा रजाई की कमी के संबंध में बताया गया। इस संबंध में जिलाधिकारी ने मेला के नोडल अधिकारी एसडीएम संजीव कुमार व नगरपालिका सोरोंजी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे तत्काल साधु संतों के लिए गद्दा रजाई की व्यवस्था कराएं। इस कार्य में कतई लापरवाही न हो।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि परिक्रमा के बाद एनएचएआई अपने कार्य को आगे बढ़ाए। 1 दिसंबर को परिक्रमा आयोजित होनी है, इससे पहले ही कार्य पूरा कर लिया जाए। परिक्रमा मार्ग में किसी तरह की दिक्कतें न हों। सड़क में कहीं भी गड्ढा न रहे। जिलाधिकारी ने परिक्रमा मार्ग सिग्नल वाले बाबा आश्रम पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने भी निर्देश दिए। उन्होंने आश्रम के पास से गुजर रही रेल लाइन पर परिक्रमा वाले दिन कॉशन लगाने को भी कहा। परिक्रमा मार्ग के अलावा जिलाधिकारी मेला ग्राउंड में निरीक्षण को पहुंचे। उन्होंने कहा कि मेला ग्राउंड में किसी तरह की दिक्कतें श्रद्धालुओं को न हों। उन्होंने पार्किंग की व्यवस्था सुदृढ़ रूप से कराने के निर्देश दिए। कहा कि गंगाघाट पर निरंतर सफाई की व्यवस्था स्नान पर्व पर रहे। शौचालय व चेंजिंग रूम की व्यवस्था भी की जाए। हरि की पौड़ी और गंगाघाटों पर स्नान पर्व पर गोताखोरों की तैनाती सुनिश्चित हो। एसपी अंकिता शर्मा ने पुलिस को निर्देश दिए कि मेला कोतवाली में फोर्स की पर्याप्त व्यवस्था रहे। मेला की ड्यूटी में किसी तरह की लापरवाही न हो। इस दौरान एसडीएम संजीव कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी देवेंद्र सहित, सीओ आंचल चौहान अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी प्रणय सिंह एवं एसपी अंकिता शर्मा ने श्रीरमता पंच दशनाम आवाहन अखाड़ा में साधु संतों से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। साधु संतों की ओर गद्दा रजाई की कमी के संबंध में बताया गया। इस संबंध में जिलाधिकारी ने मेला के नोडल अधिकारी एसडीएम संजीव कुमार व नगरपालिका सोरोंजी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे तत्काल साधु संतों के लिए गद्दा रजाई की व्यवस्था कराएं। इस कार्य में कतई लापरवाही न हो।
विज्ञापन
विज्ञापन