{"_id":"68fa601d209dd8687c01397e","slug":"clash-between-two-communities-in-kasganj-firing-and-stone-pelting-2025-10-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: कासगंज में दो समुदाय में टकराव...ताबड़तोड़ फायरिंग से फैली दहशत, पांच लोग घायल; देखें वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: कासगंज में दो समुदाय में टकराव...ताबड़तोड़ फायरिंग से फैली दहशत, पांच लोग घायल; देखें वीडियो
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Published by: अरुन पाराशर
Updated Thu, 23 Oct 2025 10:35 PM IST
विज्ञापन
सार
उत्तर प्रदेश के कासगंज में भाई दूज पर दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। पथराव होने के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। इससे दहशत फैल गई। दुकानें बंदकर व्यापारी जान बचाकर भागे। आला अधिकारी फोर्स के साथ माैके पर पहुंच गए।
कासगंज में बवाल।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
कासगंज में लहरा रोड पर बृहस्पतिवार की देर शाम कार बैक करते समय ठेले से टकराने को लेकर दो समुदाय के बीच विवाद हो गया। सरेआम ताबड़तोड़ फायरिंग और पथराव से बाजार में दहशत फैल गई। दुकानें बंद हो गई। विवाद और पथराव में 5 लोग घायल हो गए। दो समुदाय में विवाद की सूचना पर एसपी, एएसपी और सीओ सदर भारी पुलिस फोर्स और पीएसी के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दबिश देकर तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। उनसे राइफल और रिवॉल्वर बरामद की गई है।
साेरोंजी थाना क्षेत्र में लहरा रोड पर रियाज अहमद का मेडिकल स्टोर है। उनका बेटा मुकीश अहमद बृहस्पतिवार की देर शाम को कार बैक कर रहा था। इस दौरान कार बैक करते समय मनोज के चाट-पकौड़ी के ठेले से टकरा गई। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। मामले में मुकीश ने थाने पहुंचकर मनोज व अन्य के खिलाफ तहरीर दी।
Trending Videos
साेरोंजी थाना क्षेत्र में लहरा रोड पर रियाज अहमद का मेडिकल स्टोर है। उनका बेटा मुकीश अहमद बृहस्पतिवार की देर शाम को कार बैक कर रहा था। इस दौरान कार बैक करते समय मनोज के चाट-पकौड़ी के ठेले से टकरा गई। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। मामले में मुकीश ने थाने पहुंचकर मनोज व अन्य के खिलाफ तहरीर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
वह थाने से वापस लौटा तो विवाद और बढ़ गया। दोनों ओर से काफी संख्या में लोग जमा होने शुरू हो गए। गाली-गलौज के बाद मारपीट शुरू हो गई। देखते ही देखते सरेआम बाजार में ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद पथराव शुरू हो गया। इससे बाजार में दहशत फैल गई। आसपास की दुकानों के शटर गिरने लगे। रोड पर भगदड़ मच गई। इसके बाद दो समुदाय के लोगों में टकराव बढ़ता चलता गया।
दो समुदाय के बीच फायरिंग और पथराव की सूचना किसी ने फोन कर पुलिस को दी तो भारी फोर्स मौके पर पहुंच गया। फोर्स ने स्थिति को संभालते हुए भीड़ को खदेड़ा। जानकारी मिलने पर सीओ सदर आंचल चौहान भी पहुंच गई। फोर्स के साथ इलाके में पैदल मार्च कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। थोड़ी देर में एसपी अंकिता शर्मा और एएसपी सुशील कुमार पीएसी के साथ मौके पर पहुंच गए।
दो समुदाय के बीच फायरिंग और पथराव की सूचना किसी ने फोन कर पुलिस को दी तो भारी फोर्स मौके पर पहुंच गया। फोर्स ने स्थिति को संभालते हुए भीड़ को खदेड़ा। जानकारी मिलने पर सीओ सदर आंचल चौहान भी पहुंच गई। फोर्स के साथ इलाके में पैदल मार्च कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। थोड़ी देर में एसपी अंकिता शर्मा और एएसपी सुशील कुमार पीएसी के साथ मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने दबिश देकर 3 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। उनसे रायफल और रिवॉल्वर भी बरामद हुआ है। घटना के बाद इलाके में तनाव बरकरार है। पूरा इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया है। दो पक्षों की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। साथ ही रोड पर उपद्रव मचाने वाले आरोपियों को चिंहित करने में जुटी है।
मारपीट और पथराव में 5 लोग हुए घायल
विवाद के दौरान मारपीट और पथराव में दोनों पक्षों के 5 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरोंजी भेजा। घायलों में रियाज अहमद, मुकीश अहमद, शहजान, मौज्जिम और दूसरे पक्ष से वीरपाल सिंह बघेल शामिल है। इनमें से रियाज की हालात गंभीर होने पर उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है।
विवाद के दौरान मारपीट और पथराव में दोनों पक्षों के 5 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरोंजी भेजा। घायलों में रियाज अहमद, मुकीश अहमद, शहजान, मौज्जिम और दूसरे पक्ष से वीरपाल सिंह बघेल शामिल है। इनमें से रियाज की हालात गंभीर होने पर उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है।
भाई दूज के दिन विवाद के चलते फैला तनाव
लहरा रोड पर भाई दूज के दिन दो समुदाय के लोगों में हुए विवाद से इलाके में तनाव फैल गया। फायरिंग, पथराव और मारपीट के बाद बाजार बंद हो गया। त्योहार के चलते घटना के समय बाजार में अच्छी खासी चहल-पहल थी, लेकिन माहौल बिगड़ते ही लोग अपने घरों को चले गए। दुकानदारों ने भी शटर गिर दिए। बहरहाल, तनाव को देखते हुए भारी फोर्स और पीएसी इलाके में तैनात कर दी गई है। पुलिस ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।
लहरा रोड पर भाई दूज के दिन दो समुदाय के लोगों में हुए विवाद से इलाके में तनाव फैल गया। फायरिंग, पथराव और मारपीट के बाद बाजार बंद हो गया। त्योहार के चलते घटना के समय बाजार में अच्छी खासी चहल-पहल थी, लेकिन माहौल बिगड़ते ही लोग अपने घरों को चले गए। दुकानदारों ने भी शटर गिर दिए। बहरहाल, तनाव को देखते हुए भारी फोर्स और पीएसी इलाके में तैनात कर दी गई है। पुलिस ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।
13 सेकेंड में की गई 8 राउंड फायरिंग
लहरा रोड पर बृहस्पतिवार की देर शाम हुई घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें बाजार के बीच सरेआम रायफल और पिस्टल से फायरिंग होती दिख रही है। वायरल वीडियो में आरोपी 13 सेकेंड में 8 राउंड फायरिंग करते दिख रहे हैं। पुलिस वीडियो के जरिये फायरिंग करने वालों की तलाश में जुटी है।
एएसपी सुशील कुमार ने बताया कि दोनों ओर से तहरीर मिली है। फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। घायलों का उपचार कराया जा रहा है। मौके पर फोर्स और पीएसी तैनात कर दी गई है।
ये भी पढ़ें-देवर का प्राइवेट पार्ट काटा: भाभी ने आधी रात को इसलिए किया ऐसा कांड...जेठानी ने खोला राज, अब इस हाल में युवक
लहरा रोड पर बृहस्पतिवार की देर शाम हुई घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें बाजार के बीच सरेआम रायफल और पिस्टल से फायरिंग होती दिख रही है। वायरल वीडियो में आरोपी 13 सेकेंड में 8 राउंड फायरिंग करते दिख रहे हैं। पुलिस वीडियो के जरिये फायरिंग करने वालों की तलाश में जुटी है।
एएसपी सुशील कुमार ने बताया कि दोनों ओर से तहरीर मिली है। फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। घायलों का उपचार कराया जा रहा है। मौके पर फोर्स और पीएसी तैनात कर दी गई है।
ये भी पढ़ें-देवर का प्राइवेट पार्ट काटा: भाभी ने आधी रात को इसलिए किया ऐसा कांड...जेठानी ने खोला राज, अब इस हाल में युवक
