सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kaushambi News ›   60 pairs of trains pass through Bharwari, only seven stop there.

Kaushambi News: भरवारी से गुजरती हैं 60 जोड़ी ट्रेन, सिर्फ सात का ठहराव

संवाद न्यूज एजेंसी, कौशांबी Updated Sun, 25 Jan 2026 02:24 AM IST
विज्ञापन
60 pairs of trains pass through Bharwari, only seven stop there.
नितुल चौधरी, भरवारी  
विज्ञापन
दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग के भरवारी स्टेशन से प्रतिदिन 60 जोड़ी ट्रेनें गुजरती हैं। यहां पर सुबह शाम सिर्फ सात जोड़ी ट्रेनों का ठहराव होता है। जबकि क्षेत्र के सैकड़ों यात्री योजना मुंबई, लुधियाना, दिल्ली, गुजरात समेत अन्य महानगरों और प्रदेशों के लिए आवागमन करते हैं।
Trending Videos

जबकि जनपद मुख्यालय के सबसे नजदीकी स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव नहीं होने से यात्रियों को प्रयागराज व फतेहपुर जाना पड़ता है। भरवारी से होकर रोजाना लगभग 60 जोड़ी ट्रेनें गुजरती है और औसतन 90 हजार रुपये के आरक्षित और लगभग 40 हजार रुपये से अधिक मूल्य के जनरल टिकट की बिक्री होती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

भरवारी के रहने वाले अनुपम कुमार, बीरेंद्र कुमार, मोहम्मद हुसैन उर्फ मुन्नान, शादाब अहमद का कहना है की भरवारी में प्रमुख ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना करना पड़ रहा है। यदि सूबेदारगंज-उधमपुर एक्सप्रेस, सूबेदारगंज-देहरादून एक्सप्रेस, जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस सहित अन्य प्रमुख ट्रेनों का ठहराव भरवारी रेलवे स्टेशन में हो जाए तो लोगों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी।
-----------------------
क्षेत्र के व्यापारियों को करोबार के शिलशिले में मुंबई, लुधियाना, कलकत्ता सहित अन्य प्रदेशों में आना जाना पड़ता है। भरवारी में प्रमुख ट्रेनों के ठहराव नहीं होने से परेशानियों का सामना करना पड़ता है। - नितुल चौधरी, भरवारी
-------------------------
भरवारी स्टेशन से प्रतिदिन सैकड़ों यात्री सफर करते हैं। क्षेत्रीय लोगों को आवागमन के लिए प्रमुख ट्रेनों के लिए व फतेहपुर जाना पड़ता है। यह सुविधा यहां हो जाए तो इनको कम परेशान होना पड़ेगा। - शुभम मिश्रा, भरवारी
पूर्व सांसद विनोद सोनकर ने लिखा था रेलमंत्री को पत्र

कौशाम्बी के पूर्व सांसद विनोद सोनकर ने क्षेत्रीय लोगों की मांग को मद्देनजर रखते हुए अगस्त 2025 में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर चार ट्रेनों का ठहराव सिराथू करने की मांग की थी। उन्होंने रेल मंत्री से बताया की ट्रेन संख्या 12308-12309 जोधपुर हावड़ा, 20403-20404 प्रयागराज बीकानेर, 04151-04152 मुम्बई वाया प्रयागराज से कानपुर रुकना शुरू हो गई है। जिस पर रेल मंत्रालय ने दो ट्रेन प्रयागराज बीकानेर एक्सप्रेस व कानपुर मुंबई एक्सप्रेस का ठहराव शुरु किया था। फिलहाल कुछ माह बाद ही कानपुर मुंबई एक्सप्रेस का ठहराव बंद कर दिया गया।

नितुल चौधरी, भरवारी  

नितुल चौधरी, भरवारी  

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed