{"_id":"6975326d74fedad48c0bedc0","slug":"stadium-d-team-became-the-winner-of-the-hockey-competition-kaushambi-news-c-261-1-pr11004-135518-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaushambi News: स्टेडियम डी टीम बनी हॉकी प्रतियोगिता की विजेता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaushambi News: स्टेडियम डी टीम बनी हॉकी प्रतियोगिता की विजेता
संवाद न्यूज एजेंसी, कौशांबी
Updated Sun, 25 Jan 2026 02:28 AM IST
विज्ञापन
हॉकी खेलते स्टेडियम के खिलाड़ी। स्रोत- कोच
विज्ञापन
जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में शनिवार को स्टेडियम के खिलाड़ियों के बीच हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी संदीप कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर किया।
हॉकी कोच हिमांशु पाल ने बताया कि बालक वर्ग की हॉकी प्रतियोगिता का पहला मैच स्टेडियम ए व स्टेडियम बी के बीच खेला गया। मुकाबले में स्टेडियम ए ने स्टेडियम बी को 3-1 से पराजित किया। दूसरा मैच स्टेडियम सी व स्टेडियम डी टीम के बीच खेला गया। इस मुकाबले में स्टेडियम डी ने स्टेडियम सी को 3-2 से हराकर जीत दर्ज की।
फाइनल मुकाबला स्टेडियम ए व स्टेडियम डी के बीच हुआ। स्टेडियम डी की ओर से मंतेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल दागे। इनके बेहर खेल के आधार पर स्टेडियम डी ने स्टेडियम ए को 2-0 से पराजित कर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया।
मुख्य अतिथि संदीप कुमार ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस मौके पर मनोज कुमार, रमन बहादुर, अरबिंद मौर्या, प्रवेश कुमार आदि रहे।
Trending Videos
हॉकी कोच हिमांशु पाल ने बताया कि बालक वर्ग की हॉकी प्रतियोगिता का पहला मैच स्टेडियम ए व स्टेडियम बी के बीच खेला गया। मुकाबले में स्टेडियम ए ने स्टेडियम बी को 3-1 से पराजित किया। दूसरा मैच स्टेडियम सी व स्टेडियम डी टीम के बीच खेला गया। इस मुकाबले में स्टेडियम डी ने स्टेडियम सी को 3-2 से हराकर जीत दर्ज की।
विज्ञापन
विज्ञापन
फाइनल मुकाबला स्टेडियम ए व स्टेडियम डी के बीच हुआ। स्टेडियम डी की ओर से मंतेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल दागे। इनके बेहर खेल के आधार पर स्टेडियम डी ने स्टेडियम ए को 2-0 से पराजित कर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया।
मुख्य अतिथि संदीप कुमार ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस मौके पर मनोज कुमार, रमन बहादुर, अरबिंद मौर्या, प्रवेश कुमार आदि रहे।
