{"_id":"69753214e7d8af18d90663e3","slug":"seven-beat-sheetla-dham-by-five-wickets-kaushambi-news-c-261-1-kmb1006-135507-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaushambi News: सातों ने शीतला धाम को पांच विकेट से हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaushambi News: सातों ने शीतला धाम को पांच विकेट से हराया
संवाद न्यूज एजेंसी, कौशांबी
Updated Sun, 25 Jan 2026 02:26 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
शीतला धाम के जहानपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में शनिवार को सातों की टीम ने शीतला धाम को पांच विकेट से हराकर जीत दर्ज की। सातों की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी शीतला धाम की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाए।
टीम की ओर से अमन पांडेय ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 82 रन बनाए। लक्ष्य पीछा करने उतरी सातों की टीम ने छह विकेट खोकर 118 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। मैच में अमन पांडेय को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
मुकाबले में अंपायरिंग की जिम्मेदारी सवेद सलमान ने निभाई, जबकि स्कोरिंग रोहन पांडेय और कमेंट्री इमरान ने की। मैच के दौरान कुलदीप पाल, मनजीत, शाहिद, दिलशाद आदि रहे।
Trending Videos
टीम की ओर से अमन पांडेय ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 82 रन बनाए। लक्ष्य पीछा करने उतरी सातों की टीम ने छह विकेट खोकर 118 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। मैच में अमन पांडेय को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुकाबले में अंपायरिंग की जिम्मेदारी सवेद सलमान ने निभाई, जबकि स्कोरिंग रोहन पांडेय और कमेंट्री इमरान ने की। मैच के दौरान कुलदीप पाल, मनजीत, शाहिद, दिलशाद आदि रहे।
