{"_id":"697530dab9fea55c09038c40","slug":"urmila-devi-the-head-of-patti-parvezabad-village-received-an-invitation-to-the-national-parade-ceremony-kaushambi-news-c-261-1-kmb1008-135483-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaushambi News: पट्टी परवेजाबाद गांव की प्रधान उर्मिला देवी को राष्ट्रीय परेड समारोह का मिला आमंत्रण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaushambi News: पट्टी परवेजाबाद गांव की प्रधान उर्मिला देवी को राष्ट्रीय परेड समारोह का मिला आमंत्रण
संवाद न्यूज एजेंसी, कौशांबी
Updated Sun, 25 Jan 2026 02:21 AM IST
विज्ञापन
पट्टी परवेजाबाद गांव की प्रधान उर्मिला देवी की फ़ोटो
विज्ञापन
देश की राजधानी में होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने के लिए मूरतगंज ब्लॉक क्षेत्र के पट्टी परवेजाबाद गांव की प्रधान उर्मिला देवी को आमंत्रण मिला है।
केंद्र सरकार की ओर से पंचायत प्रमुखों को बतौर विशेष अतिथि आमंत्रित करती है। इस बार गणतंत्र दिवस पर होने वाले आयोजन के लिए प्रदेश के 42 ग्राम प्रधानों का चयन किया गया है। निदेशक पंचायती राज अमित कुमार सिंह ने इनकी सूची केंद्र सरकार के पंचायती राज मंत्रालय के आर्थिक सलाहकार डाॅ. विजय कुमार बेहेरा को भेज दी है।
इस सूची में पट्टी परवेजाबाद की प्रधान उर्मिला देवी व सहयात्री राम नरेश का भी नाम शामिल है। उनको वंदे भारत ट्रेन से दिल्ली जाने का टिकट भी मिला है। इससे वह खासा उत्साहित हैं।
पट्टी परवेजाबाद गांव की प्रधान उर्मिला देवी को गणतंत्र दिवस की राष्ट्रीय परेड का आमंत्रण उनकी बेहतर कार्यशैली के लिए मिला है। इनके गांव में विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन समेत अन्य सुंदरीकरण के कार्य बेहतर गुणवत्ता वाले हुए हैं। इसी के आधार पर इनके नाम का चयन कर भेजा गया है। - अनिल कुमार सिंह, डीपीआरओ
Trending Videos
केंद्र सरकार की ओर से पंचायत प्रमुखों को बतौर विशेष अतिथि आमंत्रित करती है। इस बार गणतंत्र दिवस पर होने वाले आयोजन के लिए प्रदेश के 42 ग्राम प्रधानों का चयन किया गया है। निदेशक पंचायती राज अमित कुमार सिंह ने इनकी सूची केंद्र सरकार के पंचायती राज मंत्रालय के आर्थिक सलाहकार डाॅ. विजय कुमार बेहेरा को भेज दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस सूची में पट्टी परवेजाबाद की प्रधान उर्मिला देवी व सहयात्री राम नरेश का भी नाम शामिल है। उनको वंदे भारत ट्रेन से दिल्ली जाने का टिकट भी मिला है। इससे वह खासा उत्साहित हैं।
पट्टी परवेजाबाद गांव की प्रधान उर्मिला देवी को गणतंत्र दिवस की राष्ट्रीय परेड का आमंत्रण उनकी बेहतर कार्यशैली के लिए मिला है। इनके गांव में विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन समेत अन्य सुंदरीकरण के कार्य बेहतर गुणवत्ता वाले हुए हैं। इसी के आधार पर इनके नाम का चयन कर भेजा गया है। - अनिल कुमार सिंह, डीपीआरओ
