{"_id":"69751fc81fdfef96e6060130","slug":"due-to-the-negligence-of-the-accountant-the-farmers-did-not-get-compensation-complaint-on-the-portal-kaushambi-news-c-261-1-kmb1007-135492-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaushambi News: लेखपाल की लापरवाही से काश्तकारों को नहीं मिला मुआवजा, पोर्टल पर शिकायत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaushambi News: लेखपाल की लापरवाही से काश्तकारों को नहीं मिला मुआवजा, पोर्टल पर शिकायत
संवाद न्यूज एजेंसी, कौशांबी
Updated Sun, 25 Jan 2026 01:08 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रयागराज एयरपोर्ट से तथागत की तपस्थली कौशाम्बी तक फोर लाइन सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी करा रहा है। इसके लिए सड़क के किनारे रही किसानों की भूमि को अधिग्रहित किया गया है। लेकिन, राजस्व विभाग की लापरवाही से किसानों को अभी तक मुआवजे की रकम नहीं मिल सकी है। किसानों ने इसकी शिकायत आईजीआरएस पोर्टल पर की है।
किसानों का आरोप है कि लेखपाल अधिकारियों को भ्रामक रिपोर्ट भेज कर गुमराह कर रहे हैं। नैनुवा सलेमपुर गांव की सुधा देवी पत्नी मनोज कुमार मिश्रा ने 22 दिसंबर को 2025 आईजीआरएस पोर्टल पर लेखपाल की ओर से अंश निर्धारण रिपोर्ट न लगाए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी।
सुधा के अनुसार उसकी जाठी गांव सड़क किनारे की जमीन फोर लेन में अधिग्रहित की गई है। लेकिन, संबंधित लेखपाल अंश निर्धारण रिपोर्ट नहीं लगा रहे हैं। इस समस्या की 17 जनवरी को संपूर्ण समाधान दिवस में पुनः शिकायत दर्ज कराई तो लेखपाल ने अधिकारियों को गुमराह करते हुए रिपोर्ट भेजी कि अंश निर्धारण नहीं होने से मुआवजा दिया जाना संभव नहीं है।
Trending Videos
किसानों का आरोप है कि लेखपाल अधिकारियों को भ्रामक रिपोर्ट भेज कर गुमराह कर रहे हैं। नैनुवा सलेमपुर गांव की सुधा देवी पत्नी मनोज कुमार मिश्रा ने 22 दिसंबर को 2025 आईजीआरएस पोर्टल पर लेखपाल की ओर से अंश निर्धारण रिपोर्ट न लगाए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुधा के अनुसार उसकी जाठी गांव सड़क किनारे की जमीन फोर लेन में अधिग्रहित की गई है। लेकिन, संबंधित लेखपाल अंश निर्धारण रिपोर्ट नहीं लगा रहे हैं। इस समस्या की 17 जनवरी को संपूर्ण समाधान दिवस में पुनः शिकायत दर्ज कराई तो लेखपाल ने अधिकारियों को गुमराह करते हुए रिपोर्ट भेजी कि अंश निर्धारण नहीं होने से मुआवजा दिया जाना संभव नहीं है।
