{"_id":"692600acbcf7e4049f00048d","slug":"gangster-charges-against-those-who-stole-the-bike-of-the-police-station-clerk-kaushambi-news-c-261-1-kmb1004-132823-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaushambi News: थाने से मुंशी की बाइक चोरी करने वालों पर लगा गैंगस्टर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaushambi News: थाने से मुंशी की बाइक चोरी करने वालों पर लगा गैंगस्टर
संवाद न्यूज एजेंसी, कौशांबी
Updated Wed, 26 Nov 2025 12:47 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
करारी थाने से मुंशी की बाइक चोरी करने वाले आरोपियों पर पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है। आरोपियों के खिलाफ कौशाम्बी व प्रयागराज के विभिन्न थानों में हत्या समेत कई अन्य प्राथमिकी दर्ज हैं।
करारी थाने में तैनात रहे मुंशी शशिकांत यादव की आठ अक्तूबर 2024 को थाना परिसर से ही बाइक चोरी हो गई थी। पुलिस के मुताबिक बाइक पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मंदर निवासी सुमित कुमार, गुलजार व कुलदीप ने चुराई थी और अपने गांव के ही रवि कुमार के हाथ बेची थी।
आरोपी रवि को 29 सितंबर 2025 को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया था। बाकी आरोपी 29 अक्तूबर 2024 को गिरफ्तार किया गया था। करारी इंस्पेक्टर सियाकांत चौरसिया ने बताया कि आरोपी सुमित कुमार ने गैंग बना रखा है। रवि, गुलजार और कुलदीप उसके गैंग के सदस्य हैं। इस गैंग ने 23 अक्तूबर 2024 को करारी के महेंद्र निवासी अरविंद कुमार और 27 मई 2025 को चरवा के सिरियावां कला गांव की पूजा देवी के साथ लूट की थी।
इसके अलावा 28 दिसंबर 2022 को चरवा के मीरनपुर निवासी नीरज पाल की बकरी चोरी की थी। वहीं 30 अक्तूबर 2023 को एयरपोर्ट थाना के चिल्ला निवासी गौतम कुमार के भाई की हत्या की थी। आरोपियों ने कौशाम्बी व प्रयागराज के कई थाना क्षेत्रों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है। इसी आधार पर डीएम के अनुमोदन के बाद उनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई।
Trending Videos
करारी थाने में तैनात रहे मुंशी शशिकांत यादव की आठ अक्तूबर 2024 को थाना परिसर से ही बाइक चोरी हो गई थी। पुलिस के मुताबिक बाइक पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मंदर निवासी सुमित कुमार, गुलजार व कुलदीप ने चुराई थी और अपने गांव के ही रवि कुमार के हाथ बेची थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी रवि को 29 सितंबर 2025 को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया था। बाकी आरोपी 29 अक्तूबर 2024 को गिरफ्तार किया गया था। करारी इंस्पेक्टर सियाकांत चौरसिया ने बताया कि आरोपी सुमित कुमार ने गैंग बना रखा है। रवि, गुलजार और कुलदीप उसके गैंग के सदस्य हैं। इस गैंग ने 23 अक्तूबर 2024 को करारी के महेंद्र निवासी अरविंद कुमार और 27 मई 2025 को चरवा के सिरियावां कला गांव की पूजा देवी के साथ लूट की थी।
इसके अलावा 28 दिसंबर 2022 को चरवा के मीरनपुर निवासी नीरज पाल की बकरी चोरी की थी। वहीं 30 अक्तूबर 2023 को एयरपोर्ट थाना के चिल्ला निवासी गौतम कुमार के भाई की हत्या की थी। आरोपियों ने कौशाम्बी व प्रयागराज के कई थाना क्षेत्रों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है। इसी आधार पर डीएम के अनुमोदन के बाद उनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई।