सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kaushambi News ›   The family bowed to the girl's insistence and arranged her marriage with the man of their choice

Kaushambi News: युवती की जिद के आगे झुके परिजन, पसंद के युवक से कराया निकाह

संवाद न्यूज एजेंसी, कौशांबी Updated Wed, 26 Nov 2025 12:49 AM IST
विज्ञापन
The family bowed to the girl's insistence and arranged her marriage with the man of their choice
विज्ञापन
सैनी कोतवाली क्षेत्र के अजुहा कस्बे में एक युवती ने अपनी पसंद के युवक से शादी करने की जिद करते हुए आखिरकार परिजनों को मानने पर मजबूर कर दिया। युवती ने साफ कहा कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से निकाह करना चाहती है। परिवार की ओर से दूसरी जगह रिश्ता तय किए जाने पर युवती ने आपत्ति जताई और धमकी तक दिए जाने का आरोप लगाया।
Trending Videos

अजुहा कस्बे की एक युवती का निकाह करारी के एक युवक से होना था। परिवार के लोगों ने पहले तो निकाह की मंजूरी दे दी। बाद में वह दूसरे युवक से निकाह की तैयारी करने लगे। इसी बीच दोनों में जान पहचान हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन

परिवार के लोगों ने दूसरे युवक से शादी का दबाव डाला तो वह इसके लिए तैयार नहीं हुई। अंत में उसे यहां तक कहना पड़ा कि वह बालिग है। दूसरी जगह शादी वह नहीं करेगी। बेटी की जिद के आगे माता-पिता को झुकना पड़ा। मंगलवार को परिजनों की मौजूदगी में दोनों का निकाह हो गया। निकाह के बाद परिवार और स्थानीय लोगों ने नवदंपती को आशीर्वाद दिया।

प्रेम-प्रसंग के चलते वर पक्ष ने किया इन्कार, युवती की शिकायत पर पुलिस ने कराई शादी
सैनी कोतवाली क्षेत्र के टांडा गांव में प्रेम-प्रसंग के चलते विवाद खड़ा हो गया। टांडा निवासी एक युवक का फतेहपुर की एक युवती से काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी करने के लिए तैयार थे। इसी बीच युवती ने अपने परिवार को इसकी जानकारी दी।
लड़की के परिजन मंगलवार को युवक के घर रिश्ता लेकर पहुंचे। रिश्ते की बात आते ही वर पक्ष ने शादी से इन्कार कर दिया। इससे युवती आहत हो गई और सीधे अजुहा चौकी पहुंचकर तहरीर दी। युवती ने पुलिस से शादी कराने की मांग की। इस पर अजुहा चौकी इंचार्ज अंशुमान मिश्रा ने दोनों पक्षों को चौकी बुलाकर समझाया। काफी कोशिशों के बाद परिजन विवाह के लिए राजी हुए। पुलिस की उपस्थिति में परिजनों की सहमति से दोनों का विवाह हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed