{"_id":"697a79b92b3c8a527d078960","slug":"getting-dental-treatment-at-the-railway-hospital-will-be-easy-kaushambi-news-c-3-1-ald1024-811683-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaushambi News: रेलवे चिकित्सालय में दांतों का इलाज कराना होगा आसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaushambi News: रेलवे चिकित्सालय में दांतों का इलाज कराना होगा आसान
विज्ञापन
केंद्रीय अस्पताल, उत्तर मध्य रेलवे में महाप्रबंधक ने किया आधुनिक सुविधाओं का शुभारंभ। स्वयं
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के केंद्रीय अस्पताल में महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने बुधवार दो अत्याधुनिक डेंटल केयर और त्वरित पैथोलॉजी जांच चिकित्सा प्रणालियों का शुभारंभ किया। इसका उद्देश्य रेल कर्मचारियों और परिजनों को नवीनतम तकनीक के साथ बेहतर उपचार प्रदान करना है।
डाॅ. मंजूलता हांडू ने बताया कि दंत चिकित्सा विभाग में मल्टी-प्रोग्रामेबल डेंटल चेयर लगाई गई है। इसमें इनबिल्ट इंट्रा-ओरल कैमरा, पोर्टेबल एक्सरे और पीरियोडोंटल लेजर जैसी सुविधाएं हैं ताकि बिना दर्द और बिना खून बहे मसूड़ों का जटिल उपचार संभव हो सके।
वहीं डाॅ. ऊषा एसपी यादव ने बताया कि पैथोलॉजी विभाग में कॉम्पैक्ट सिस्टम शुरू किया गया है। यह ऑटोमैटिक सिस्टम बैक्टीरिया और फंगल इन्फेक्शन की पहचान कर कुछ ही घंटों में सटीक एंटीबायोटिक रिपोर्ट देगा। इससे गंभीर संक्रमणों का इलाज तुरंत शुरू हो सकेगा।
डॉ. संजीव कुमार हांडू ने बताया कि भविष्य की जरूरतों को देखते हुए जी+3 और जी+6 भवनों का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। इस मौके पर एजीएम जोगिंदर सिंह लाकड़ा, पीसीएमडी डॉ. राकेश निगम, डीआरएम रजनीश अग्रवाल, सीएमएस डाॅ. सुरेंद्र नाथ सहित रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी और चिकित्सक मौजूद रहे।
Trending Videos
डाॅ. मंजूलता हांडू ने बताया कि दंत चिकित्सा विभाग में मल्टी-प्रोग्रामेबल डेंटल चेयर लगाई गई है। इसमें इनबिल्ट इंट्रा-ओरल कैमरा, पोर्टेबल एक्सरे और पीरियोडोंटल लेजर जैसी सुविधाएं हैं ताकि बिना दर्द और बिना खून बहे मसूड़ों का जटिल उपचार संभव हो सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं डाॅ. ऊषा एसपी यादव ने बताया कि पैथोलॉजी विभाग में कॉम्पैक्ट सिस्टम शुरू किया गया है। यह ऑटोमैटिक सिस्टम बैक्टीरिया और फंगल इन्फेक्शन की पहचान कर कुछ ही घंटों में सटीक एंटीबायोटिक रिपोर्ट देगा। इससे गंभीर संक्रमणों का इलाज तुरंत शुरू हो सकेगा।
डॉ. संजीव कुमार हांडू ने बताया कि भविष्य की जरूरतों को देखते हुए जी+3 और जी+6 भवनों का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। इस मौके पर एजीएम जोगिंदर सिंह लाकड़ा, पीसीएमडी डॉ. राकेश निगम, डीआरएम रजनीश अग्रवाल, सीएमएस डाॅ. सुरेंद्र नाथ सहित रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी और चिकित्सक मौजूद रहे।
