{"_id":"697bc114fd492b37ae034eb4","slug":"middle-aged-man-injured-in-collision-with-unknown-vehicle-kaushambi-news-c-261-1-pr11004-135741-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaushambi News: अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaushambi News: अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, कौशांबी
Updated Fri, 30 Jan 2026 01:50 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कोखराज थाना क्षेत्र के बम्हरौली गांव निवासी शोभालाल डोम (54) पुत्र स्वर्गीय अशर्फीलाल गुरुवार शाम सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। शोभालाल किसी के यहां मिट्टी में शहनाई बजाने व मृतक के स्वजनों को सांत्वना देने शहजादपुर गए थे। वहां से शाम करीब छह बजे वह पैदल अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह टेढ़ीमोड़ बम्हरौली लिंक मार्ग पर झंडापुर गांव जाने वाली सड़क के पास पहुंचे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही शोभालाल सड़क पर गिरकर घायल हो गए और काफी देर तक वहीं पड़े रहे। मौके से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही शहजादपुर चौकी प्रभारी गणेश कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से घायल को जिला अस्पताल भेजवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।
Trending Videos
टक्कर लगते ही शोभालाल सड़क पर गिरकर घायल हो गए और काफी देर तक वहीं पड़े रहे। मौके से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही शहजादपुर चौकी प्रभारी गणेश कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से घायल को जिला अस्पताल भेजवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
