{"_id":"69483781af9da4fab50aea26","slug":"along-with-construction-beautification-also-started-in-the-shiva-temple-corridor-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1008-164142-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: शिव मंदिर कॉरिडोर में निर्माण के साथ सुंदरीकरण भी शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: शिव मंदिर कॉरिडोर में निर्माण के साथ सुंदरीकरण भी शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:38 PM IST
विज्ञापन
परिक्रमा पथ के स्तंभ पर नक्काशीदार पत्थर लगाते श्रमिक। संवाद
विज्ञापन
गोला गोकर्णनाथ। शिव मंदिर कॉरिडोर का निर्माण में प्रशासन के कड़े रुख के चलते कार्य में तेजी आई है। निर्माण के साथ परिक्रमा पथ के स्तंभों पर नक्काशीदार पत्थरों को लगाने का कार्य भी शुरू हो गया है। इधर, कार्यदायी संस्था ने श्रमिकों की संख्या में भी बढ़ोतरी की है।
कॉरिडोर निर्माण में देरी के चलते दो दिन पूर्व प्रशासन ने कार्यदायी संस्था पर पांच करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माने की कार्रवाई की तैयारी कर रखी है। इसके बाद से काम में तेजी दिख रही है। साइड इंचार्ज जेई नितिन सिंह ने बताया कि काॅरिडोर के निर्माण में करीब 150 श्रमिक लगे हैं। श्रमिकों की संख्या और भी बढ़ाई जानी हैं।
परिक्षेत्र के मार्गों पर कोबल स्टोन बिछाया जा रहा है। इन मार्गों पर 150 से अधिक कनड्यूट लाइटें लगाने का कार्य शुरू हो गया है। परिक्रमा पथ के 108 स्तंभों पर राजस्थान से लाए गए कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल सीएनसी पत्थर राजस्थान से ही आए श्रमिकों द्वारा लगाए जा रहे हैं। निर्माण कार्य की प्रगति पर नजर रखने के लिए परिसर में 360 डिग्री रोटेट पांच सोलर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इधर महाशिवरात्रि से पहले पाथवे, तीर्थ कुंड, सीढ़ियों का काम पूर्ण करने की प्राथमिकता है।
Trending Videos
कॉरिडोर निर्माण में देरी के चलते दो दिन पूर्व प्रशासन ने कार्यदायी संस्था पर पांच करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माने की कार्रवाई की तैयारी कर रखी है। इसके बाद से काम में तेजी दिख रही है। साइड इंचार्ज जेई नितिन सिंह ने बताया कि काॅरिडोर के निर्माण में करीब 150 श्रमिक लगे हैं। श्रमिकों की संख्या और भी बढ़ाई जानी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिक्षेत्र के मार्गों पर कोबल स्टोन बिछाया जा रहा है। इन मार्गों पर 150 से अधिक कनड्यूट लाइटें लगाने का कार्य शुरू हो गया है। परिक्रमा पथ के 108 स्तंभों पर राजस्थान से लाए गए कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल सीएनसी पत्थर राजस्थान से ही आए श्रमिकों द्वारा लगाए जा रहे हैं। निर्माण कार्य की प्रगति पर नजर रखने के लिए परिसर में 360 डिग्री रोटेट पांच सोलर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इधर महाशिवरात्रि से पहले पाथवे, तीर्थ कुंड, सीढ़ियों का काम पूर्ण करने की प्राथमिकता है।
