{"_id":"693dca1a63fc4da1420a5aac","slug":"a-methanol-plant-will-be-set-up-in-the-district-at-a-cost-of-four-thousand-crore-rupees-lalitpur-news-c-131-1-ltp1020-147844-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: जनपद में चार हजार करोड़ की लागत से लगेगा मेथनॉल प्लांट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: जनपद में चार हजार करोड़ की लागत से लगेगा मेथनॉल प्लांट
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। जनपद में चार हजार करोड़ की लागत से मेथनॉल प्लांट लगाने का प्रस्ताव आया है, इसके लिए भूमि मांगी है। जिलाधिकारी सत्यप्रकाश के निर्देश पर प्लांट के उपयुक्त भूमि तलाश की जा रही है।
जनपद को ग्रीन एनर्जी हब के रूप में विकसित करने की तैयारी है। इसके लिए यहां पर निवेशक सम्मेलन के दौरान सौर ऊर्जा एवं अन्य ग्रीन एनर्जी के प्लांट लगाने के प्रस्ताव आए हैं। ऐसा ही प्रस्ताव यहां पर मेथनॉल प्लांट लगाने का आया है। इसके लिए यहां पर सौ एकड़ भूमि की मांग की जा रही है। जिला प्रशासन इसके लिए भूमि की तलाश कर रहा है।
कार्बन उत्सर्जन घटाने के प्रयास के तहत अब नए ईंधन के रूप में मेथनाॅल को विकसित किया जा रहा है। इसका उत्पादन प्राकृतिक गैस, कोयला व बायोमास जैसे संसाधनों से किया जा सकता है। कोयले से उत्पादित मेथनॉल गन्ने, अन्य अनाज से उत्पादित ऐथनॉल से काफी सस्ती होती है। ग्रीन एनर्जी उत्पादन में जिला अग्रणी श्रेणी में जाना जाएगा।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
जनपद में ग्रीन एनर्जी उत्पादन में मेथनॉल प्लांट लगाने के लिए प्रस्ताव आया है। करीब 100 एकड़ भूमि मांगी गई है, राजस्व विभाग को भूमि के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। भूमि मिलने के बाद कंपनी सर्वे करेगी, अगर प्लांट के लिए उपयुक्त भूमि हुई, तो प्लांट का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
अतहर जमाल, उपायुक्त उद्योग।
Trending Videos
ललितपुर। जनपद में चार हजार करोड़ की लागत से मेथनॉल प्लांट लगाने का प्रस्ताव आया है, इसके लिए भूमि मांगी है। जिलाधिकारी सत्यप्रकाश के निर्देश पर प्लांट के उपयुक्त भूमि तलाश की जा रही है।
जनपद को ग्रीन एनर्जी हब के रूप में विकसित करने की तैयारी है। इसके लिए यहां पर निवेशक सम्मेलन के दौरान सौर ऊर्जा एवं अन्य ग्रीन एनर्जी के प्लांट लगाने के प्रस्ताव आए हैं। ऐसा ही प्रस्ताव यहां पर मेथनॉल प्लांट लगाने का आया है। इसके लिए यहां पर सौ एकड़ भूमि की मांग की जा रही है। जिला प्रशासन इसके लिए भूमि की तलाश कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्बन उत्सर्जन घटाने के प्रयास के तहत अब नए ईंधन के रूप में मेथनाॅल को विकसित किया जा रहा है। इसका उत्पादन प्राकृतिक गैस, कोयला व बायोमास जैसे संसाधनों से किया जा सकता है। कोयले से उत्पादित मेथनॉल गन्ने, अन्य अनाज से उत्पादित ऐथनॉल से काफी सस्ती होती है। ग्रीन एनर्जी उत्पादन में जिला अग्रणी श्रेणी में जाना जाएगा।
जनपद में ग्रीन एनर्जी उत्पादन में मेथनॉल प्लांट लगाने के लिए प्रस्ताव आया है। करीब 100 एकड़ भूमि मांगी गई है, राजस्व विभाग को भूमि के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। भूमि मिलने के बाद कंपनी सर्वे करेगी, अगर प्लांट के लिए उपयुक्त भूमि हुई, तो प्लांट का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
अतहर जमाल, उपायुक्त उद्योग।
